JPSC: अंग्रेजी और रसायन विज्ञान विषय में सहायक प्राध्यापक की होगी नियुक्ति, इन तिथियों में साक्षात्कार
सहायक प्राध्यापक नियुक्ति के लिए अंग्रेजी और रसायन विज्ञान विषय में सात वर्ष बाद साक्षात्कार होने जा रहा है। झारखंड लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी करने के सात वर्ष बाद विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति के लिए अंग्रेजी ओर रसायन विज्ञान विषय का साक्षात्कार आयोजित करेगा।

राज्य ब्यूरो, रांची । झारखंड लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन जारी करने के सात वर्ष बाद विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति के लिए अंग्रेजी ओर रसायन विज्ञान विषय का साक्षात्कार आयोजित करेगा।
आयोग ने अंग्रेजी विषय के लिए कुल 205 अभ्यर्थियों को दोबारा प्रमाणपत्रों की जांच कराने के लिए बुलाया है। इससे पहले 10-12 जून 2024 को अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच हुई थी, जिसमें आवश्यक संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए थे।
अब आयोग ने दोबारा इस विषय में अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच करने का निर्णय लिया है। आयोग कार्यालय में 10 से 12 सितंबर तक अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी।
आयोग ने बकायदा उनका नाम भी प्रकाशित कर दिया है। 10 सितंबर को 112, 11 सितंबर को 45, 12 सितंबर को 48 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी।
इसमें पूर्व के संपन्न अभिलेख सत्यापन में अनुपस्थित अभ्यर्थियों (एसटी कोटि के एक अयोग्य अभ्यर्थी को छोड़) के साथ-साथ आरक्षित कोटि के शेष योग्य अभ्यर्थियों एवं मेधाक्रमानुसार अनारक्षित कोटि के कुछ अन्य अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्राें की जांच के लिए बुलाया गया है।
पूर्व में सम्पन्न प्रमाणपत्रों की जांच में उपस्थित अभ्यर्थियों तथा 10-12 सितंबर को प्रमाणपत्रों की जांच के लिए उपस्थित होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए शीघ्र साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
आयोग के अनुसार कोटिवार रिक्ति के तीन गुना अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। शीघ्र ही साक्षात्कार की तिथि की घोषणा की जाएगी।
इधर, आयोग ने रसायन विज्ञान विषय में अभ्यर्थियों के जारी प्राप्तांक पर 10 सितंबर तक ईमेल के माध्यम से आपत्तियां मांगी हैं।
इस विषय में भी प्रमाणपत्रों की जांच के बाद शीघ्र साक्षात्कार आयोजित हो सकता है। बता दें कि आयोग में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति के लिए वर्ष 2018 से ही प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत विषयवार साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है तथा परिणाम जारी हो रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।