UPSC Prelims 2025: रांची के 48 केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, परीक्षार्थियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
रांची में 25 मई को यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी जिसके लिए 48 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तैयारी को लेकर हुई बैठक में सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। परीक्षा केंद्रों पर बिजली पानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

जागरण संवाददाता, रांची। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा-2025 की प्रीलिम्स परीक्षा 25 मई को देशभर में आयोजित होगी। इसके लिए राजधानी रांची में 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
डीएसपीएमयू सभागर में हुई मीटिंग
परीक्षा के दौरान यूपीएससी के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को डीएसपीएमयू के सभागर में एक महत्वपूर्ण ब्रीफिंग मीटिंग हुई।
चार सदस्यीय पुलिस बल के साथ एक अलग दल का गठन
आयुक्त ने संबंधित अफसरों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन समन्वयपूर्वक एवं निष्ठा से करने का निर्देश दिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार सदस्यीय पुलिस बल के साथ एक अलग दल (तीन पुरुष एवं दो महिला) की तैनाती अनिवार्य रूप से की जाएगी, जो परीक्षार्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा केंद्र में रहेगी इन चीजों की व्यवस्था
सभी केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय, ओआरएस घोल एवं नींबू पानी की समुचित व्यवस्था रहेगी। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रश्न पत्रों की सुरक्षित डिलीवरी तथा उत्तर पुस्तिकाओं और अन्य दस्तावेजों की समयबद्ध जमा जीपीओ में सुनिश्चित करेंगे।
एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र का होना अनिवार्य
संबंधित निरीक्षण पदाधिकारी परीक्षा से एक दिन पूर्व केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास इलेक्ट्रानिक गैजेट्स न हो तथा एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र का मिलान अनिवार्य रूप से किया जाए। सभी केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं पूर्व से सुनिश्चित रहें।
लोक परिशांति बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर को बीएनएसएस की धारा 163 लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, आयुक्त के सचिव आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिला दंडाधिकारी, निदेशक पोस्टल सर्विस तथा अन्य अधिकारी एवं शिक्षाविद भी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।