JPSC: मनोविज्ञान एवं उर्दू विषय में Assistant Professor नियुक्ति में आया अपडेट, जानें पूरी प्रक्रिया
राज्य के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत कालेजों में सहायक प्राध्यापक पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया के तहत मनोविज्ञान एवं उर्दू विषय के लिए सात वर्ष बाद साक्षात्कार आयोजित होगा। वर्ष 2018 में शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया के तहत झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विषयवार साक्षात्कार आयोजित कर परिणाम प्रकाशित किया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत कालेजों में सहायक प्राध्यापक पदों पर चल रही नियुक्ति प्रक्रिया के तहत मनोविज्ञान एवं उर्दू विषय के लिए सात वर्ष बाद साक्षात्कार आयोजित होगा।
वर्ष 2018 में शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया के तहत झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विषयवार साक्षात्कार आयोजित कर परिणाम प्रकाशित किया जा रहा है।
जेपीएससी ने अब इतने दिनों बाद दोनों विषयों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों को आवंटित पंजीयन संख्या अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया है।
नियुक्ति को लेकर जारी विज्ञापन के आलोक में कोटिवार रिक्ति के लिए साक्षात्कार को लेकर योग्य अभ्यर्थियों की संख्या सुनिश्चित करने के लिए कोटिवार औपबंधिक मेधा क्रमानुसार कोटिवार रिक्ति के पांच गुणे अभ्यर्थियों का आवंटित प्राप्तांक भी आयोग द्वारा वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
अभ्यर्थी इसे अपनी जन्मतिथि एवं पंजीय संख्या अपलोड कर देख सकेंगे। किसी अभ्यर्थी को अपने प्राप्तांक पर आपत्ति हो तो वह ईमेल के माध्यम से 18 अगस्त तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है। इस तिथि के बाद आयोग साक्षात्कार का कार्यक्रम घोषित कर सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।