Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love Marriage: बेवफा पति ने चलती ट्रेन से पत्नी को दिया धक्का, एक वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह

    By Jagran NewsEdited By: Kanchan Singh
    Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:50 PM (IST)

    चलती ट्रेन से बेवफा पति ने अपनी पत्नी को धक्का दे दिया। वह नाले में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई है। हालांकि जान बच गई है। पति बनारस का रहने वाला है। लगभग एक साल पूर्व उसने प्रेम विवाह किया था। रामगढ़ के पतरातू में प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

    Hero Image
    चलती ट्रेन से पति ने पत्नी को धक्का दे दिया। वह बाल- बाल बच गई।

    संसू, पतरातू वैली (रामगढ़)। Unfaithful Husband बेवफा पति ने अपनी पत्नी को ट्रेन से धक्का दे दिया। एक साल पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था। सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था। लेकिन पति के दिमाग में न जाने क्या चल रहा था। वह अपनी पत्नी खुशबू को फुसलाकर ट्रेन से कहीं ले जा रहा था। रास्ते में उसने पत्नी को धक्का दे दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतरातू प्रखंड के किरीगड़ा गांव के रेलवे लाइन के समीप नाले में गुरुवार  प्रातः एक महिला घायल अवस्था में मिली। महिला की पहचान यूपी के देवरिया गौड़ा चौरा निवासी खुशबू कुमारी पति शंकर कुमार के रूप में की गई है। वह घटना के बारे में अभी बहुत कुछ बता नहीं पा रही है। 

    बुधवार की रात्रि किरीगढ़ा गांव के रेलवे लाइन के समीप पोल संख्या 124/2- 124/4 के बीच संख्या नाले के पास महिला खुशबू कुमारी को उसके पति शंकर ने धक्का देकर गिरा दिया था। Jharkhand Crime

    घायल अवस्था में छटपटा रही खुशबू पर रेलकर्मी आकाश पासवान की नजर पड़ी। उसने सुबह मानवता का परिचय देते हुए तत्काल आरपीएफ को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाकर खुशबू कुमारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया।

    यहां प्राथमिक इलाज करने के बाद खुशबू को रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायल खुशबू ने बताया कि उसके पति शंकर कुमार ने बनारस बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया है। खुशबू ने एक साल पहले शंकर से प्रेम विवाह किया था।

    Love Marriage शंकर कुमार यूपी के गोरखपुर का निवासी है। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने इंस्टाग्राम के माध्यम से खुशबू के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।