Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UGC NET 2025 एग्जाम आज, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू 

    By kumar GauravEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 25 Jun 2025 11:21 AM (IST)

    रांची में यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा 25 से 29 जून तक 6 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कदाचार मुक्त माहौल और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए, जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है।   

    Hero Image

    रांची में यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा 25 से 29 जून तक 6 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रांची। यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा 25 जून से 29 जून तक रांची जिले के विभिन्न 6 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित करने तथा परीक्षा केंद्रों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, उनके अभिभावक या असामाजिक तत्व परीक्षा केंद्रों पर भीड़ लगाकर विधि-व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास कर सकते हैं। इस आशंका के मद्देनजर अनुमंडल दंडाधिकारी सदर ने धारा-163 के तहत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा जारी की है।

    इसके तहत पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का एक स्थान पर एकत्र होना (सरकारी कार्य एवं सरकारी कार्यक्रम व शवयात्रा में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर), किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर का प्रयोग करना, किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, जैसे बंदूक, राइफल, रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर), किसी भी प्रकार के धारदार हथियार जैसे लाठी, तीर-धनुष, कुल्हाड़ी, भाला आदि लेकर चलना (सरकारी कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को छोड़कर), किसी भी प्रकार की सभा या सार्वजनिक सभा का आयोजन करना प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध 25 जून से 29 जून तक सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक प्रभावी रहेगा।

    इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

    रामटहल चौधरी इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आनंदी ओरमांझी ब्लॉक चौक - ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, ओल्ड एचबी रोड रांची - आयन डिजिटल जोन, तुपुदाना - अरुणिमा टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, प्रगति पथ सामलौंग - के. इन्फोटेक, गरके रामपुर टाटा रोड नामकुम - आईक्यूब डिजिटल, मेदांता हॉस्पिटल के पास, इरबा।