दिव्यांगों के लिए काम की चीज है यूडीआइडी कार्ड, कैसे कर सकते हैं इसके लिए आवेदन; यहां है पूरी जानकारी
जिले के दिव्यांगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा विशेष पहचान पत्र बनाया जाएगा। इसके लिए जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग ने प्रखंड कार्यालय के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन देने वाले दिव्यांगों का जल्द से जल्द यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा।

गढ़वा, जासं । जिले के दिव्यांगों के लिए केंद्र सरकार द्वारा विशेष पहचान पत्र बनाया जाएगा। इसके लिए जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग ने प्रखंड कार्यालय के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन देने वाले दिव्यांगों का जल्द से जल्द यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा। कार्ड के बनने से दिव्यांगों को विभिन्न कार्यों के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। उक्त कार्ड के माध्यम से ही दिव्यांग पेंशन, नौकरी, यात्रा में छूट, इलाज आदि के लिए आवेदन कर सकेंगे तथा इसका लाभ उठा सकेंगे। इस यूडीआईडी कार्ड में कार्डधारी दिव्यांग के बारे में संपूर्ण डाटा होगा। किसी प्रकार के आवेदन के लिए उन्हें विभिन्न प्रमाणपत्र साथ लेकर नहीं चलना होगा तथा इन्हें इन प्रमाणपत्रों के झंझट से मुक्ति मिल सकेगी।
यह कार्ड ही उनका प्रमाणपत्र होगा। जिले के दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड बनवाने की दिशा में जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। तथा इसको लेकर प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इस संबंध में जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक नीतीश कुमार निशांत ने बताया कि सभी दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनें इसके लिए हम प्रयासरत है। दिव्यांग अपने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पासपोर्ट साइज फोटो, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड व आरक्षित श्रेणी के दिव्यांगों को जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति आवेदन के साथ जमा कराना होगा। जांच के बाद उनका यूडीआईडी कार्ड बन सकेगा और वह इसका लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांगों के पास दिव्यांगता प्रमाणपत्र नहीं है वह भी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
-यूडीआईडी कार्ड के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को बनाया गया है नोडल पदाधिकारी
यूडीआईडी कार्ड के लिए इच्छुक दिव्यांंग अपने संबंधित प्रखंड के बीडीओ के पास अपना आवेदन जमा करा सकेंगे। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। बीडीओ उक्त आवेदन को सामाजिक सुरक्षा विभाग में जमा कराएंगे। जहां से प्रमाणपत्र की जांच के लिए सिविल सर्जन कार्यालय भेजा जाएगा। सत्यापन के बाद कार्ड बनने के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
-जिले के 5970 दिव्यांगों को मिलेगा इसका लाभ
जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के पास जिले के कुल 5970 दिव्यांग पेंशनधारी हैं। इन्हें यूडीआईडी कार्ड का लाभ मिल सकेगा। हालांकि इसके अलावा इच्छुक दिव्यांग भी इसके लिए आवेदन कर सकेंते हैं। योग्य दिव्यांग को भी इसका लाभ दिया जाएगा। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद निश्शुक्त पेंशन योजना के तहत कुल 3 हजार 866 तथा इंदिरा गांधी निश्शक्त पेंशन योजना के तहत कुल 2104 दिव्यांगों को पेंशन दी जाती है। विभाग का लक्ष्य सभी दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनवाना है।
विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग अपना यूडीआईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए वह संबंधित प्रखंड में आवेदन दें। उनके आवेदन की जांच के बाद उनका कार्ड बनवाया जाएगा। यह कार्ड बहुत ही उपयोगी है। एकमात्र कार्ड में ही दिव्यांग से संबंधित सारा डाटा उपलब्ध हो सकेगा तथा विभिन्न योजनाओं का वह लाभ ले सकेंगे। -नीतीश कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग, गढ़वा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।