आइए, मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखें
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया।

जागरण संवाददाता, रांची : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया। असमय काल के गाल में समाए लोगों की आत्मा की शांति व जीवन-मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे मरीजों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जाएगी। दैनिक जागरण की ओर से दो मिनट का मौन रखने का कार्यक्रम आगामी 14 जून को सुबह 11 बजे किया जाएगा। आइए, इसमें हम सब मिलकर प्रार्थना करें।
कोरोना संक्रमण से मुत्यु को प्राप्त हुए प्रत्येक जन किसी न किसी के लिए अमूल्य थे। कइयों ने अपना रिश्तेदार, दोस्त को खो दिया। वहीं, बड़ी संख्या में लोग अब भी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे हैं। दैनिक जागरण ने 14 जून को 11 बजे मृतकों की आत्मा की शांति और अस्पताल में इलाजरत मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए दो मिनट मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की पहल की है। जागरण की यह पहल काफी सराहनीय है। तमाम विश्वासियों से अपील है कि तय समय में जहां भी रहें, मृत्यु को प्राप्त हुये लोगों के लिए ईश्वर से अवश्य प्रार्थना करें।
- सहायक बिशप थेओदोर मसकारेंहास
कोरोना की इस विपदा में संघर्ष करते हुए लाख से ज्यादा लोगों ने अपनों को अनाथ छोड़कर चले गये। जबकि अब भी काफी लोग अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। ईश्वर की विनती में काफी ताकत होती है। मृतकों की आत्मा की शांति और मरीजों के स्वास्थ्य लाभ हेतु दैनिक जागरण ने 14 जून को सामूहिक मौन धारण की मुहिम चलायी है। यह सार्थक ही नहीं मानवीय भी है। राज्य के तमाम अधिवक्ता एवं आमलोगों से आग्रह है कि दैनिक जागरण की मुहिम में शामिल होकर मृतकों और जीवन-मौत से जूझ रहे योद्धाओं के लिए दो मिनट मौन रहकर ईष्ट देव से प्रार्थना करें।
- संजय कुमार विद्रोही, प्रवक्ता झारखंड बार काउंसिल
कोरोना महामारी के कारण देश में लाख से ज्यादा लोग काल के गाल में समा गये। कइयों के परिवार का सुख छिन गया तो कई बच्चे अनाथ हो गए। बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग मृत्यु को प्राप्त हुए जिनका अपना कोई नहीं था। रीति-रिवाज के अनुरूप अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हुआ। दैनिक जागरण ने अकाल मृत्यु भोगने वालों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखने की अपील की है। इस सराहनीय मुहिम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों और ईश्वर से श्रीचरणों में स्थान देने की विनती करें।
- कमल जैन, श्रीदिगंबर जैन पंचायत के मंत्री व झारखंड टेक्सटाइल एसो. के सचिव
कोरोना महामारी ने विश्व के साथ भारत में भी कहर बरपाया है। बड़ी संख्या में युवा शक्ति के निधन की बात सोचकर भी पीड़ा होती है। अंतिम संस्कार की आस में कइयों के शव पड़े रहे। मुत्यु के बाद सम्मानजक संस्कार भी नसीब नहीं हुआ। ऐसे में दैनिक जागरण ने जाति-धर्म का भेद किये बिना सबके कल्याणार्थ दो मिनट का मौन रखने की मुहिम चलाई है। इसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। आमलोगों से अपील है कि दो मिनट का मौन रखें और ईश्वर से प्रार्थना करें।
- सुमित पोद्दार, श्रीश्याम मंडल, रांची
कोरोना काल में जो दृश्य देखने को मिले वो हृदयविदारक थे। अस्पताल के बाहर अपनो को खो चुके रोते-बिलखते परिजन, बच्चों की चीत्कार की शोर अब भी कानों में गूंज रहा है। कोरोना के कारण अकाल मौत मरने वालों की आत्मा की शांति एवं अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहे मरीजों को शक्ति प्रदान करने के लिए दैनिक जागरण ने दो मिनट का मौन रखने की अपील की है। जागरण ने ईश्वरीय कार्य अपने हाथों में लिया है। ईश्वर के आशीर्वाद में बड़ी ताकत होती है। 14 जून को दिन के 11 बजे मंदिर, मठ एवं अन्य धार्मिक स्थलों पर दो मिनट का मौन रखकर भगवान का पूजन जरूर करें।
- ओमप्रकाश शरण, महंथ श्रीराम जानकी तपोवन मंदिर ट्रस्ट।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।