बोकारो में डाका डालने की योजना बना रहे दो डकैत गिरफ्तार, गिरोह का एक सदस्य पेड़ पर चढ़कर पुलिस की गतिविधियों पर रख रहा था नजर
बोकारो के किसी आवास में डाका डालने की योजना बना रहे डकैत गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने एक तमंचा तथा तीन गोलियों के साथ दबोच लिया है। दबोचे गए आरोपितों का नाम 20 वर्षीय पटना खटाल निवासी राज कुमार यादव उर्फ विक्की उर्फ लोला और 18 वर्षीय दुंदीबाद निवासी कुनाल कुमार है। इन्हें पुलिस ने टू-टैंक गार्डेन से गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, बोकारो । शहर के किसी आवास में डाका डालने की योजना बना रहे डकैत गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने एक तमंचा तथा तीन गोलियों के साथ दबोच लिया है।
दबोचे गए आरोपितों का नाम 20 वर्षीय पटना खटाल निवासी राज कुमार यादव उर्फ विक्की उर्फ लोला और 18 वर्षीय दुंदीबाद निवासी कुनाल कुमार है।
इन्हें पुलिस ने टू-टैंक गार्डेन से गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपितों के पांच साथी मौके
से भागने में कामयाब हो गए।
इन्हें दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। यह जानकारी सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने सोमवार को सिटी थाना में पत्रकारों को दी।
बताया कि एसपी हरविंदर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि टू-टैंक-गार्डेंन में कुछ अपराधी जुटे हैं।मौके पर जुटे आरोपितों के पास तमंचा व गोलियां भी हैं।
पता चला था शहर के किसी आवास में आरोपित डाका डालने की योजना बना रहे हैं। मौके पार छापेमारी के लिए एसपी के आदेश पर तुरंत एक टीम बनाई गई।
टीम में सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, एएसआइ प्रदीप कुमार राम, एएसआइ रंजित रंजन, वाल्मिकी राम, सिपाही नवीन कुमार, पवन गोस्वामी, विजय कुमार सिंह, मदन प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, राधेश्याम कुमार, योगेंद्र कुमार रजक और प्रफुल्ल कुमार मंडल थे।
छापेमारी टीम मौके पर पहुंची। गार्डेन में बैठकर डकैती की योजना बना रहे आरोपितों का एक साथी पेड़ पर चढ़कर चारों ओर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था।
पुलिस को देखकर पेड़ पर चढ़ा आरोपितों का साथी ने कूद कर भागते हुए अपने सहयोगियों को भी
तुरंत भागने को कहा। इसके बाद सभी आरोपित भागने लगे।
पुलिस ने दो को खदेड़कर दबोच लिया। मौके से पांच आरोपित भाग निकले। मौके से भागे आरोपितों की पहचान हो गई है। पुलिस इनके संभावित ठिकानों पर दबिश देने में जुट गई है। डीएसपी ने बताया कि बहुत जल्द मौके से भागे आरोपितों को पुलिस दबोच लेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।