Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में IAS-IPS का तबादला, सुदर्शन प्रसाद बने दुमका डीआइजी; सरायकेला-हजारीबाग के उपायुक्‍त बदले गए

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Sat, 08 Aug 2020 08:15 AM (IST)

    Transfer Posting in Jharkhand इसके अलावा मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात विशेष शाखा के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल दुमका के नए डीआइजी बने हैं।

    झारखंड में IAS-IPS का तबादला, सुदर्शन प्रसाद बने दुमका डीआइजी; सरायकेला-हजारीबाग के उपायुक्‍त बदले गए

    रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Transfer Posting in Jharkhand झारखंड में आज आइएएस-आइपीएस का तबादला किया गया है। दो आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। दुमका के डीआइजी नरेंद्र कुमार सिंह गृह रक्षा वाहिनी के नए डीआइजी बने हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात विशेष शाखा के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल दुमका के नए डीआइजी बने हैं। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। इधर, आज पांच आइएएस का भी तबादला किया गया है। हजारीबाग के उपायुक्‍त भुवनेश प्रताप सिंह को स्‍था‍नां‍तरित करते हुए प्राथमिक शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया गया है। हजारीबाग के उपायुक्‍त के पद पर आदित्‍य कुमार आनंद को भेजा गया है। इसी तरह सरायकेला के नए उपायुक्‍त इकबाल आलम अंसारी बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो आइपीएस अधिकारियों का तबादला

    राज्य सरकार ने दो आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इससे संबंधित अधिसूचना शुक्रवार की शाम जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार दुमका के डीआइजी नरेंद्र कुमार सिंह का तबादला गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन सेवा विभाग में कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात विशेष शाखा के डीआइजी सुदर्शन प्रसाद मंडल को दुमका का नया डीआइजी बनाया गया है।

    हजारीबाग और सरायकेला के उपायुक्त बदले

    राज्य सरकार ने हजारीबाग और सरायकेला के उपायुक्त समेत चार आइएएस अधिकारियों को तबादला कर दिया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त कमल जॉन लकड़ा को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल का भी प्रभार दिया गया है।

    गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के तौर पर पदस्थापित इकबाल आलम अंसारी को अगले आदेश तक सरायकेला-खरसांवा जिला का उपायुक्त बनाया गया है। वहीं सरायकेला के उपायुक्त ए. डोड्डे को अगले आदेश तक गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है। डोड्डे के पास नागरिक सुरक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

    इसके अलावा सरकार ने हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह का तबादला करते हुए अगले आदेश तक प्राथमिक शिक्षा विभाग का निदेशक बनाया है। उनके पास मध्याह्न भोजन प्राधिकार के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। इसी प्रकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग में संयुक्त सचिव आदित्य कुमार आनंद को हजारीबाग का नया उपायुक्त बनाया गया है।