रांची-टोरी लाइन पर दौड़ी ट्रेन, दिल्ली की दूरी 115 किमी कम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश ग्लोबल बन रहा है और उन्हीं की प्रेरणा से ग्लोबल झारखंड बनेगा।

जागरण संवाददाता, रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर देश ग्लोबल बन रहा है और उन्हीं की प्रेरणा से ग्लोबल झारखंड बनेगा। झारखंड ऐसा प्रदेश होगा जहां सड़क और रेल मार्ग की व्यापक कनेक्टिविटी रहेगी। पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन पर बड़की चांपी-टोरी के बीच नई रेललाइन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
सीएम सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर टोरी लाइन के लिए लोहरदगा पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया। इस रेल लाइन से रांची-दिल्ली की दूरी अब 115 किलोमीटर कम हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची-टोरी रेल लाइन की मांग बहुत पुरानी थी जो आज पूरी हो गई। इससे पूर्व रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने दिल्ली से ऑनलाइन नई रेल लाइन का शुभारंभ किया। रांची में मौके पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार, राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, सांसद रामटहल चौधरी, मंत्री सीपी सिंह, विधायक सुखदेव भगत, प्रकाश राम सहित डीआरएम एके अग्रवाल सहित कई रेलवे पदाधिकारी व चेम्बर के लोग उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।