Jharkhand Road Accident: स्कूटी से मंदिर जा रही थी छात्रा, रास्ते में स्कूल बस ने उड़ाया, मौत
रांची के खेलगांव स्टेडियम चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा ऋषिका की मौत हो गई। ऋषिका जो आज से शुरू हो रही परीक्षा के पहले सूर्य मंदिर में पूजा करने जा रही थी स्कूटी पर अपने भाई के साथ थी तभी सरला बिरला स्कूल की बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

जागरण, संवाददाता, रांची। रांची के खेलगांव स्टेडियम चौक के पास शुक्रवार सुबह लगभग 6:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में आदर्श विद्या मंदिर की 10वीं कक्षा की छात्रा ऋषिका की मौत हो गई। ऋषिका भाभा केश बाबा नगर की रहने वाली थी।
बताया जा रहा है कि ऋषिका आज से शुरू हो रही परीक्षा के पहले सूर्य मंदिर में पूजा करने जा रही थी। वह अपने छोटे भाई को स्कूटी पर साथ लेकर जा रही थी, तभी स्टेडियम चौक के पास सरला बिरला स्कूल की एक बस ने उसे टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ऋषिका की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्कूल बस मौके से फरार हो गई।
इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोग दोषी ड्राइवर की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।