Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ranchi News: सोन नदी में नहाने गए दो किशोर डूबे, एक की मौत; मौके पर मची चीखपुकार

    By japala Edited By: Piyush Pandey
    Updated: Thu, 12 Jun 2025 04:12 PM (IST)

    पलामू जिले के देवरी गांव में सोन नदी में नहाने गए चार किशोरों में से एक साकिब अंसारी की डूबने से मौत हो गई। एक अन्य किशोर मोनू हुसैन को बचा लिया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    सोन नदी में नहाने के दौरान एक किशोर की हुई मौत। (जागरण)

    संवाद सूत्र, जपला (पलामू)। देवरी गांव स्थित सोन नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान हुसैनाबाद शहर के लंबी गली निवासी साकिब अंसारी 16 वर्ष के रुप में हुई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि लंबी गली के मोनू हुसैन 16 वर्ष को बचा लिया गया, लेकिन मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के बावजूद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।

    बताया गया कि हुसैनाबाद शहर के लंबी गली के चार किशोर गुरुवार की सुबह सोन नदी में नहाने के लिए देवरी नदी गए थे। जहां नहाने के दौरान साकिब अंसारी व मोनू हुसैन सोन नदी में डूब गए।

    इस पर दो किशोरों ने इसकी सूचना स्वजनों को व स्वजनों ने प्रशासन को दी। सूचना के आलोक में एसडीओ गौरांग महतो, सीओ पंकज कुमार व देवरी ओपी प्रभारी बबलू गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे।

    उन्होंने स्थानीय गोताखोराें को लगाया। जब गोताखोरों ने काफी मशक्क्त के बाद दोनों को बाहर निकाला। जिसमें साकिब अंसारी 16 वर्ष की मौत हो गई। जबकि मोनू हुसैन 16 वर्ष को गंभीरावस्था में अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।

    जहां उसकी गंभीर मोनू हुसैन को गंभीरावस्था में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेजा गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया।

    जहां इलाज के बाद भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। देवरी ओपी प्रभारी बबलू गुप्ता ने बताया कि मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया है। जहां पोस्टमार्टम के उपरांत स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।