Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: सेप्टिक टैंक की जहरीली गैस से बड़ा हादसा, दम घुटने से तीन सगे भाइयों सहित 4 की दर्दनाक मौत

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 12:29 PM (IST)

    गढ़वा के नवादा गांव में एक दर्दनाक हादसे में तीन सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना एक नव निर्मित सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण हुई जब वे सेटरिंग खोलने का काम कर रहे थे। मृतकों की पहचान मोती चौधरी के तीन पुत्रों और मलटू राम के रूप में हुई है। प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है।

    Hero Image
    गढ़वा में जहरीली गैस से दम घुटने से तीन सगे भाइयों सहित चार की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गढ़वा। जिला मुख्यालय गढ़वा से सटे नवादा गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में तीन सगे भाई सहित चार लोगों की मौत नव निर्मित सेप्टिक टैंक में सेटरिंग खोलने के दौरान जहरीली गैस से दम घुटने से हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में नवादा निवासी मोती चौधरी के तीन पुत्र क्रमश: अजय चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी व राजू शेखर चौधरी तथा नवादा गांव के ही मलटू राम का नाम शामिल है। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।

    उक्त चारों को ग्रामीण सेप्टिक टैंक से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने चारों को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का मानना है कि उक्त चारों की मौत सेप्टिक टैंक के भीतर जहरीली गैस से दम घुटने के कारण हुई है। फिलहाल चारों के शवों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

    जानकारी के अनुसार राजू शेखर चौधरी के घर में नया सेप्टिक टैंक बना था। शुक्रवार की सुबह सेंटरिंग खोलने का काम चल रहा था। इस दौरान सेप्टिक टैंक में सेटरिंग खोलने के लिए मलटू राम उसमें उतरा। कुछ देर बीतने के बाद जब वह टैंक से बाहर नहीं निकला तो उसे देखने के लिए राजू शेखर चौधरी टैंक में उतरा।

    जब राजू शेखर चौधरी भी बाहर नहीं निकला तो उसे देखने के लिए अजय चौधरी तथा चंद्रशेखर चौधरी भी टैंक के अंदर घुसे। उक्त चारों को सेप्टिक टैंक से बाहर नहीं निकलने तथा आवाज देने पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने शोर मचाकर लोगों को इसकी जानकारी दी।

    इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकालकर सभी को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद चारों को मृत घोषित कर दिया।

    इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीएम संजय कुमार तथा एसडीपीओ नीरज कुमार अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी से अवगत हुए तथा मृतकों के स्वजनों को ढांढस बंधाया।