Jharkhand Assembly LIVE: दूसरी पाली में भी आसन के सामने पहुंचे भाजपा के विधायक, निलंबित विधायकों की वापसी की करने लगे मांग
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है और आज भी विधानसभा के मुख्य द्वार पर भाजपा के विधायक हाथों में तख्तियां लेकर हेमंत सरकार को घेरते नजर आए। इन्होंने सरकार के समक्ष अपनी कई मांगे भी रखी। कल सदन से बर्खास्त विधायक भानु प्रताप शाही बिरंची नारायण और जेपी पटेल भी धरने पर बैठे हुए नजर आए।

जासं, रांची। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। इस दौरान विधानसभा के बाहर भाजपा के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर राज्य सरकार से नियोजन नीति बेरोजगारों के हित में लागू करने और महिलाओं पर अत्याचार किए दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। विधायक मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर धरने पर बैठै रहे।

भाजपा विधायकों ने हेमंत सरकार के खिलाफ लगाए नारे
विधानसभा के बाहर भाजपा के विधायक युवाओं को रोजगार देना होगा, नियोजन नीति स्पष्ट करना होगा। हेमंत सोरेन हाय हाय, हिटलरशाही नहीं चलेगी, झारखंड को लूटना बंद करो, सरकार के इशारे पर स्पीकर साहब काम करना बंद करो के नारे भी लगाए। सदन से बर्खास्त विधायक भानु प्रताप शाही ,बिरंची नारायण और जेपी पटेल भी बाहर प्रदर्शन करते नजर आए।

कार्यवाही 12:30 तक स्थगित
आज सदन के पटल पर 'झारखंड स्थानीय व्यक्तियों की परिभाषा और परिणामी सामाजिक, संस्कृति और अन्य लाभों को ऐसे स्थानीय व्यक्तियों तक विस्तारित करने के लिए विधेयक 2022' लाया जाएगा।
कार्यवाही शुरू होते ही बीते कल की तरह भाजपा के विधायक आसन के सामने पहुंचे और 'हेमंत सोरेन हाय हाय' के नारे लगाते रहे। आज भाजपा के विधायक काली पट्टी लगाकर नारेबाजी कर रहे हैं। सभा की कार्यवाही 12:30 तक के लिए स्थगित कर दी गई।
फिर आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे भाजपा विधायक
दूसरी पाली में सदन की कार्यवाही शुरू हुई। शून्यकाल की सूचनाएं लिए जाने के दौरान विधायक सीपी सिंह ने कहा कि शून्यकाल की सूचनाएं नियमानुकूल नहीं है। सूचनाएं 50 शब्द से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शून्यकाल की सूचना 50 शब्द में ही देने के लिए कहा। इसके बाद एक बार फिर भाजपा के विधायक आसन के सामने पहुंचे और तीनों विधायकों के निलबंन वापसी की मांग करने लगे।भाजपा के विधायक मुंह पर काली पट्टी लगाकर आसन के सामने बैठ गए।

इधर सारठ से भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने सदन में समानांतर भाषण दे रहे थे। इसका कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने विरोध किया और आसन से विपक्ष पर कार्रवाई की मांग की। अध्यक्ष ने भी कहा कि रणधीर सिंह अच्छा नहीं कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।