Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Liquor Shops: झारखंड में शराब दुकानों के लिए फैसले की घड़ी करीब, पोर्टल आज हो जाएगा Lock

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:22 AM (IST)

    राज्य में एक सितंबर से निजी हाथों में जा रही शराब की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों को ले आवेदन की अंतिम तिथि बुधवार (20 अगस्त) तक है। बुधवार की शाम सात बजे आवेदन का पोर्टल लॉक हो जाएगा जो 22 अगस्त को लाटरी के दिन खुलेगा। शाम सात बजे के बाद कोई भी कारोबारी दुकान के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।

    Hero Image
    आज शाम सात बजे के बाद लाक हो जाएगा उत्पाद दुकानों के लिए आवेदन का पोर्टल।

    राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य में एक सितंबर से निजी हाथों में जा रही शराब की खुदरा बिक्री के लिए दुकानों को ले आवेदन की अंतिम तिथि बुधवार (20 अगस्त) तक है।

    बुधवार की शाम सात बजे आवेदन का पोर्टल लॉक हो जाएगा जो 22 अगस्त को लाटरी के दिन खुलेगा। शाम सात बजे के बाद कोई भी कारोबारी दुकान के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा।

    राज्य में शराब की कुल 1343 खुदरा दुकानों की बंदोबस्ती होनी है। इन दुकानों को 560 दुकान समूह में बांटा गया है। कुल 560 दुकान समूहों में से 521 के लिए आवेदन पड़ चुके हैं।

    अब भी 39 दुकान समूह रिक्त हैं। राज्य के 13 जिलों के सभी दुकान समूहों के लिए शत-प्रतिशत आवेदन पड़ चुके हैं। जो 39 दुकान समूह रिक्त पड़े हैं वे 11 जिलों के हैं।

    इन 13 जिलों में शत-प्रतिशत दुकान समूहों के लिए आवेदन

    बोकारो, चतरा, देवघर, गोड्डा, गुमला, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, सरायकेला-खरसांवा व सिमडेगा जिला।

    इन 11 जिलों में रिक्त पड़े हैं 39 दुकान समूह

    धनबाद (11), दुमका (तीन), पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर (चार), गढ़वा (दो), गिरिडीह (आठ), हजारीबाग (एक), जामताड़ा (4), पाकुड़ (दो), रांची (दो), साहिबगंज (एक) व पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा (एक)।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें