Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ी बाबा को चढ़ाया गया तिलक , 11 मार्च को शिवरात्रि

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2021 08:15 AM (IST)

    माघ शुक्ल बसंत पंचमी तिथि मंगलवार को पहाड़ी बाबा का शुभ तिलकोत्सव की रस्म निभायी गई।

    Hero Image
    पहाड़ी बाबा को चढ़ाया गया तिलक , 11 मार्च को शिवरात्रि

    जागरण संवाददाता, रांची : माघ शुक्ल बसंत पंचमी तिथि मंगलवार को पहाड़ी बाबा का शुभ तिलकोत्सव की रस्म निभायी गई। दोपहर तीन बजे आर्यापुरी स्थित पंच मंदिर हिमालय परिवार के सदस्य गाजे-बाजे के साथ तिलक शोभायात्रा निकाली। पहाड़ी बाबा और माता के जयकारे के बीच श्रद्धालु माथे पर तिलक का सामान लिए पहाड़ी मंदिर पहुंचे। यहां पहाड़ी मंदिर समिति की ओर से तिलक चढ़ाने आए श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार पूरा होने के बाद रस्म के अनुसार 15 सदस्य फल, मिठाई, लड्डू, खाजा, वस्त्र, पुष्प आदि की टोकरियां लेकर मुख्य मंदिर पहुंचे। वहां सर्वप्रथम पहाड़ी बाबा का श्रृंगार किया गया। पूजन के बाद मंदिर के मुख्य पुजारी कबीर बाबा ने तिलक का रस्म पूरा कराया। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव, बम-बम भोले..आदि जयकारे से गूंजती रही। पांच बजे महाआरती के बाद तिलक संपन्न हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 मार्च को शिवरात्रि है। इस दिन भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का शुभ विवाह संपन्न कराया जाएगा। तिलकोत्सव में हिमालय परिवार से संदीप जैन, पूर्व पार्षद सुनीता देवी, जगदीश बजाज, अशोक बजाज, अंजली सिन्हा, गीता चौधरी, तन्नु कुमारी, रिकी सिंह, जयंत मिश्रा, नीलम चौधरी, नवीन तनेजा आदि शामिल थे। छात्रों ने कहा कोरोना से मुक्ति दे सरस्वती मां

    जागरण संवाददाता, रांची : शहर में मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की वंदना की गई। सबसे अधिक धूम और पूजा को लेकर उमंग रिम्स में देखने को मिली। रिम्स के छात्रों ने इस साल कोरोना थीम पर आधारित मां की प्रतिमा की स्थापना की। पंडाल में मां सरस्वती, भगवान गणेश और भगवान कार्तिक की मूर्ति थी। मूर्ति में कोरोना को पराजित करते हुए दर्शाया गया है।

    इधर, रिम्स 2018 बैच के छात्रों ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण पूरा विश्व त्रस्त रहा है। इस वर्ष जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। ऐसे में मां सरस्वती से यही कामना करता हूं कि यह वर्ष हम छात्रों के लिए बेहतर हो।