केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, धनबाद स्टेशन से पुलिस ने पकड़ा
रांची में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी मिली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नित्यानंद पाल को धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने धमकी देने की बात स्वीकार की है और पहले भी कई लोगों को धमकी देकर पैसे वसूल चुका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, रांची। सुखदेव नगर इलाके में रहने वाले केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पंडरा ओपी में 26 जुलाई को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
संजय सेठ एक कार्यक्रम में थे तब उनको धमकी दी गई थी। इस मामले में कांड का खुलासा करने के लिए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एक टीम का गठन किया था।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन से आरोपित नित्यानंद पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी ने बताया कि 26 जुलाई को मंत्री संजय सेठ के व्यक्तिगत मोबाइल पर दो अज्ञात मोबाइल नंबरों से मैसेज और फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई थी।
पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर आरोपित की पहचान नित्यानन्द पाल के रूप में हुई। आरोपित मूल रूप से बांगा बाजार, नारायणपुर, थाना पिंड्राजोरा बोकारो का निवासी है। आरोपित अभी धनबाद में हरिहरपुर में रहता था।
आरोपित ने स्वीकारी बात
आरोपित धनबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्त में आने के बाद कहा कि उसके द्वारा संजय सेठ को फोन किया गया था। जिन नंबरों से फोन किया गया था पुलिस ने वह सिम कार्ड और मोबाइल बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपित नित्यानंद पाल ने बताया कि वह पहले भी प्रभावशाली व्यक्तियों को धमकी देकर पैसे वसूलने का काम करता रहा है। नित्यानन्द पाल के विरुद्ध पहले भी पिंड्राजोरा थाना केस दर्ज है। आरोपित इंटरनेट से या अन्य तरीकों से लोगों का नंबर लेता है और फोन करता है।
पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपित ने किन-किन लोगों को अभी तक धमकी दे चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।