Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादासाहब फाल्के गोल्ड अवार्ड के लिए इस दिग्गज नेता का चयन, मिलेगा बेस्ट आइकान एमपी-झारखंड का खिताब

    दादा साहब फाल्के संस्थान द्वारा सांसद को बेस्ट आइकान एमपी झारखंड के रूप में चुना गया है। सांसद का यह चुनाव क्षेत्र में आम जनता के बीच सक्रियता लोकसभा में उपस्थित सत्र में सवाल जवाब क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सक्रियता इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता सहित सामाजिक क्षेत्र में किए जाने वाले किए गए कार्यों को लेकर हुआ है। सर्वे के बाद अवार्ड के लिए नामित किया है।

    By kumar Gaurav Edited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 24 Jan 2024 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    दादासाहब फाल्के गोल्ड अवार्ड के लिए इस दिग्गज नेता का चयन, मिलेगा बेस्ट आइकान एमपी-झारखंड का खिताब (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, रांची। रांची के सांसद संजय सेठ का चयन दादा साहेब फाल्के आइकन गोल्ड अवार्ड के लिए किया गया है। सांसद को यह अवार्ड 24 जनवरी को नई दिल्ली में दिया जाएगा। दादा साहब फाल्के संस्थान के द्वारा सांसद को बेस्ट आइकान एमपी झारखंड के रूप में चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद का यह चुनाव क्षेत्र में आम जनता के बीच सक्रियता, लोकसभा में उपस्थित, सत्र में सवाल जवाब, क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सक्रियता, इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता सहित सामाजिक क्षेत्र में किए जाने वाले किए गए कार्यों को लेकर हुआ है। संस्था ने एक सर्वे के बाद सांसद को इस अवार्ड के लिए नामित किया है।

    सांसद ने लोकसभा में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई

    विगत वर्षों में सांसद ने लोकसभा में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई है। सवालों के मामले में भी सांसद सक्रिय रहे हैं। क्षेत्र के मुद्दे को उन्होंने मुखरता से लोकसभा में रखा है। 3 सालों से बुक बैंक के माध्यम से लाखों पुस्तकों का वितरण किया गया। टाय बैंक के माध्यम से हजारों खिलौने का वितरण किया गया।

    सांसद खेल महोत्सव, सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, परीक्षा पर चर्चा को लेकर ड्राइविंग कांप्टिशन जैसे कई ऐसे कार्य किए हैं, जिनकी चर्चा राष्ट्रीय पटल पर हुई है। अपने चुनाव पर सांसद ने कहा प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा हूं, उसी का परिणाम सामने आया है।

    सांसद ने कहा कि यह पुरस्कार क्षेत्र की जनता को समर्पित है क्योंकि क्षेत्र की जनता के स्नेह प्यार और विश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा है।

    ये भी पढ़ें: Karpoori Thakur: गरीबों के ठाकुर को 'भारत रत्न' देने पर झारखंड में जश्न, इन नेताओं ने केंद्र को दी शुभकामनाएं

    ये भी पढ़ें: 'मर्यादा नहीं लांघे...'; शिबू सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर BJP पर भड़का JMM, दे डाली सख्त चेतावनी