Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये है राजधानी रांची के पुंदाग मोहल्ले की सड़क, सहुलियत से पैदल भी नहीं चल सकते हैं आप

    By Kanchan SinghEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2020 11:00 AM (IST)

    ये है राजधानी के पुंदाग मोहल्ले की सड़क। सहुलियत से इस पर आप पैदल भी नहीं चल सकते। पुनदाग में वार्ड नंबर 36 में सड़क काफी जर्जर हो गई है। कई साल से इस सड़क को बनाने की मांग की जा रही है। मगर नगर कोई ध्यान नहीं दे रहा।

    Hero Image
    राजधानी के पुंदाग मोहल्ले की जर्जर सड़क जिस पर पैदल चलना भी दूभर

    रांची (जागरण संवाददाता)। ये है राजधानी के पुंदाग मोहल्ले की सड़क। सहुलियत से इस पर आप पैदल भी नहीं चल सकते। पुनदाग में वार्ड नंबर 36 में सड़क काफी जर्जर हो गई है। कई साल से इस सड़क को बनाने की मांग की जा रही है। मगर नगर निगम ने अब तक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। दो किलोमीटर लंबी इस सड़क पर काफी गड्ढे बने हैं। लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम में इस सड़क को बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। लेकिन ऐन मौके पर मरम्मत होने वाली प्रस्तावित सड़कों की सूची से इसे हटा दिया गया। इससे इलाके के लोगों में काफी नाराजगी है। सामाजिक कार्यकर्ता तौसीफ खान ने बताया कि 14वें वित्त आयोग से इस सड़क के जीर्णोद्धार का काम होना था। लेकिन अब तक यह काम नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि बरसात में इस पर चलना पूरी तरह मुश्किल हो जाता है। ऐसे भी नाले का पानी जमने से सड़क बर्बाद हो रही है। गौरतलब है कि इधर कई इलाकों में लगातार सड़कों का शिलान्यास हो रहा है। ऐसे में इस इलाके के लोग भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि नगर निगम की नजरें इनायत उनके मोहल्ले में भी होगी और इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।