Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand के ये कुख्यात अपराधी ATS के निशाने पर, रिश्तेदारों को नोटिस भेज मांगी जा रही संपत्ति की जानकारी

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 08:21 PM (IST)

    झारखंड पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने झारखंड में संगठित अपराध में शामिल कुख्यात अपराधियों की संपत्तियों को खंगालना शुरू कर दिया है। इसके लिए एटीएस ने उन अपराधियों के रिश्तेदारों को नोटिस भेजकर उनकी संपत्ति की जानकारी मांगी है। एटीएस के एसपी ऋषभ झा के अनुसार अपराधियों के दस रिश्तेदारों को नोटिस भेजा गया है।

    Hero Image
    झारखंड में कुख्यात अपराधियों की संपत्ति खंगाल रही एटीएस।

    राज्य ब्यूरो, रांची । झारखंड पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने झारखंड में संगठित अपराध में शामिल कुख्यात अपराधियों की संपत्तियों को खंगालना शुरू कर दिया है।

    इसके लिए एटीएस ने उन अपराधियों के रिश्तेदारों को नोटिस भेजकर उनकी संपत्ति की जानकारी मांगी है। एटीएस के एसपी ऋषभ झा के अनुसार अपराधियों के दस रिश्तेदारों को नोटिस भेजा गया है।

    इस नोटिस के बाद ये रिश्तेदार अपनी संपत्ति की सही जानकारी प्रस्तुत नहीं करेंगे तो उनकी रंगदारी व लेवी वसूली से बनाई गई चल-अचल संपत्ति की जब्ती होगी।

    एटीएस ने जिन्हें नोटिस भेजा है, उनमें कुख्यात अपराधी अमन श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, प्रिंस खान, डब्लू सिंह, मयंक सिंह और विकास तिवारी के रिश्तेदार शामिल हैं।

    लेवी-रंगदारी से जुटाए गए धन का अपराधियों ने कहां-कहां उपयोग किया है, एटीएस उसका पता लगा रही है। जल्द ही काली कमाई से अर्जित सभी चल-अचल संपत्तियों की जब्ती होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें