यज्ञस्थल पर कब्जा करने वाले का किया सामाजिक बहिष्कार
सिकिदिरी थाना क्षेत्र के बक्सीडीह गाव में ग्रामीणों ने एक बैठक कर ग्रामीण विनोद रजवार के सामाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया है।

सिकिदिरी : सिकिदिरी थाना क्षेत्र के बक्सीडीह गाव में ग्रामीणों ने एक बैठक कर ग्रामीण विनोद रजवार का समाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता जगदीश रजवार ने की। बैठक में ग्राम प्रधान शिवधर रजवार ने कहा कि विनोद रजवार और उसका परिवार लगातार ग्रामीणों का शोषण कर रहा है। साहेदा में यज्ञ स्थल पर कब्जा कर अपना घर और शौचालय बना लिया है। इसके अलावा मंदिर निर्माण कार्य में भी बाधा उत्पन्न कर रहा है। 14 वर्ष पहले उसने अपने घर में स्वयं आग लगा कर गाव वालों को झूठे मुकदमें में फंसाया था। बक्सीडीह प्राथमिक स्कूल की चारदीवारी निर्माण के दौरान भी उसके द्वारा बाधा उत्पन्न की गई है। मंदिर निर्माण में भी बाधा पहुंचा रहा है। उसके पूरे परिवार के सामाजिक काम में शामिल होने पर मनाही है।
-----
बिना बैठक में बुलाए लिया गया निर्णय
इस संबंध में विनोद रजवार ने कहा कि बैठक में उसे नहीं बुलाया गया और सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। मेरे पक्ष भी पूछा जाना चाहिए था। मंदिर निर्माण स्थल कुल साढ़े दस डिसमिल जमीन मेरा खतियानी जमीन है। इस संबंध में मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त जमीन पर कोर्ट ने धारा 144 लगाया है। मैने जनहित की लड़ाई लड़ी है। मुझे पर अपने ही घर में आग लगाकर दूसरों को फंसाने का आरोप निराधार है। मैं अपने घर में स्वयं आग क्यों लगाऊंगा। यह घटना साल 2007 की है। गलत कार्य का विरोध करने के कारण मेरे साथ ऐसा वर्ताव किया जा रहा है।
----
बैठक में ये लोग थे शामिल
बैठक में बीणा देवी, किरण देवी, लीला देवी, लक्ष्मण रजवार, शाति देवी, मुरारी रजवार, संजय रजवार, राजेश रजवार, जया रजवार, बबलू रजवार, चंदू रजवार, रमेश रजवार, किशोर रजवार, छटठू रजवार समेत अन्य महिला-पुरुष उपस्थित थे। फोटो-4 सिकिदिरी फोटो--बक्सीडीह गाव में बैठक में उपस्थित ग्रामीण।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।