पिता की बनाई अपराध की जमीन पर आतंक की फसल काट रहा था अमन, पूछताछ में रवि सरदार को बताया गिरोह का कर्ताधर्ता

झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता सहित विभिन्न जांच एजेंसियों ने छह दिनों तक श्रीवास्तव गिरोह के प्रमुख अपराधी अमन श्रीवास्तव से पूछताछ की जिसमें उसने कई अहम खुलासे किए। उसने बताया कि गिरोह का असली कर्ताधर्ता रवि सरदार है जो अभी फरार है।