Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके घर आ रही है सरकार, मिलेगा इन योजनाओं का लाभ, नहीं लगाने पड़ेंगे विभागों के चक्कर

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Sun, 26 Dec 2021 03:24 PM (IST)

    Latehar News आपके अधिकारआपकी सरकारआपके द्वार कार्यक्रम के तहत बालूमाथ प्रखंड के रजवार पंचायत भवन में विकास शिविर आयोजित किया गया। विकास शिविर में उपायुक्त अबु इमरान एवं जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का उदघाटन किया।

    Hero Image
    आपके घर आ रही है सरकार, मिलेगा इन योजनाओं का लाभ, नहीं लगाने पड़ेंगे विभागों के चक्कर

    लातेहार, जागरण संवाददाता। आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बालूमाथ प्रखंड के रजवार पंचायत भवन में विकास शिविर आयोजित किया गया। विकास शिविर में उपायुक्त अबु इमरान एवं जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर विधिवत कार्यक्रम का उदघाटन किया।

    सभी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने का लक्ष्य

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी सुयोग्य लाभुको को विकास योजनाओं का लाभ मिले। सरकार एवं प्रशासन प्रत्येक पंचायत में जाकर विकास शिविर आयोजित कर रही ताकि ग्रामीणों को विकास योजनाओं के लाभ के लिए भटकना नहीं पड़े। उपायुक्त ने ग्रामीणों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए जागरूक होने की अपील की एवं योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन स्तर को बेहतर करने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों को दी गई विकास योजनाओं की जानकारी

    कार्यक्रम के दौरान जन प्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणों को विकास योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका लाभ लेने की अपील की। मौके पर एसडीओ शेखर कुमार, अंचलाधिकारी अफताब आलम समेत अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।

    अवैध राशि की वसूली करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

    बालूमाथ प्रखंड के रजवार पंचायत में लगे विकास शिविर में पहुंचे उपायुक्त के समक्ष ग्रामीणों ने पीएम आवास,राशन,पेंशन स्वीकृति समेत अन्य विकास योजनाओं में अवैध राशि लेने की शिकायत की। जिस पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई एवं ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कारवाई करने का निर्देश एसडीओ शेखर कुमार को दिया ।

    ऑन स्पॉट मिला विकास योजनाओं का लाभ

    बालूमाथ के रजवार पंचायत में लगे विकास शिविर के दौरान ग्रामीणों को ऑनस्पॉट योजनाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान चार महिला स्वयं सहायता समूह को क्रेडिट लिंकेज,10 लाभुको को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की स्वीकृति,चार लाभुको को सुकन्या योजना का लाभ, 80 वृद्ध एवं जरूरतमंद के बीच कंबल वितरित किया गया।