पेट्रो उत्पाद की कीमत में कमी का नहीं दिख रहा असर, सरसों तेल छोड़ बाकी खाद्य पदार्थ से छूट रहे पसीने
पेट्रो उत्पादों की कीमत कम होने के साथ ही कुछेक खाद्य सामग्रियों के रेट में कमी आई है। जबकि अधिकांश के रेट यथावत बने हैं। जिससे आमजनों का पसीना छूट रहा है। वहीं पिछले छह माह से दूध की कीमत में भी कुछ खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई है

रांची, जासं । पेट्रो उत्पादों की कीमत कम होने के साथ ही कुछेक खाद्य सामग्रियों के रेट में कमी आई है। जबकि अधिकांश के रेट यथावत बने हैं। जिससे आमजनों का पसीना छूट रहा है। वहीं पिछले छह माह से दूध की कीमत में भी कुछ खास बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। वहीं पिछले कई माह से लोगों के दांत खट्टा कर रहे नींबू की कीमत में काफी कमी आई है। फिलहाल बाजार में नींबू की कीमत 3-4 रुपए प्रति पीस है। वहीं एक से दो माह पूर्व तक इसकी कीमत आसमान छू रही थी और 10-15 रुपए प्रति पीस की दर से बाजार में उपलब्ध था। वहीं सरसों तेल की कीमत में भी 20-30 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है।
सरसों तेल का दाम घटा
फिलहाल सरसों तेल 160-170 रुपए प्रति लीटर की दर से बाजार में उपलब्ध है। वहीं कुछ दिनों पूर्व टैक्स बढ़ोत्तरी के विरोध में शहर के व्यापारियों द्वारा शुरु की गई हड़ताल के कारण खाद्य पदार्थों की कीमत में इजाफे की बात कही जा रही थी लेकिन सरकारी हस्तक्षेप के बाद हालात सामान्य हो गए। वहीं दूसरी ओर आमजनों का कहना है कि जब पेट्रो उत्पादों की कीमत कम हुई है तो बेशक प्रशासनिक पदाधिकारियों व सरकार को भी इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाया जाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और पूर्व की भांति ही बाजार में खरीदारी करनी पड़ रही है। आमलोगों ने भी महंगाई पर लगाम नहीं लगाए जाने को ले अपना विरोध किया है।
सुधा व मेधा कंपनी के दूध
फूल क्रीम - 52 रुपए प्रति लीटर
हाफ क्रीम - 47 रुपए प्रति लीटर
ये है साग सब्जियों की कीमत
साग : 20 रुपया किलो
भिंडी : 30 रुपया किलो
परवल : 40 रुपया किलो
प्याज : 20 रुपया किलो
रुगड़ा : 400 रुपया किलो
सुट्टी : 100 रुपया किलो
टमाटर : 40 रुपया किलो
नींबू : 3 रुपया पीस
ये है खाद्यान्न की कीमत
मोटा उसना चावल : 32-44 रुपए प्रति किलो
पतला उसना : 44-55 रुपए
अरबा चावल : 44-54 रुपए
सरसों तेल : 160-170 रुपए प्रति लीटर
रिफाइंड : 155-160 रुपए प्रति लीटर
गेहूं : 20-22 रुपए
लोकल आटा : 30 रुपए
स्पेशल आटा : 37-40 रुपए
मूंगफली : 120-140 रुपए
अरहर दाल : 95-100 रुपए
उड़द दाल : 92-100 रुपए
मूंग दाल : 90-95 रुपए
चना : 55-60 रूपए
गुड़ : 45-50 रुपए
चीनी : 44 रुपए
काबुली चना : 82-90 रुपए
ये रहे फलों के दाम
मालदा आम : 80 रुपए प्रति किलो
कश्मीरी सेब : 160 रुपए
अनार : 100-120 रुपए
संतरा : 80 रुपए
केला : 50-60 रुपए दर्जन
कीवी : 20-23 रुपए पीस
अंगूर : 100 रुपए किलो की दर से बाजार में उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।