बम छिपाने के लिए जंगल में जमीन तलाश रहा था Terrorist दानिश, पूछताछ में कई खतरनाक साजिश उजागर
रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित न्यू तबारक लाज से गिरफ्तार आतंकी अशहर दानिश को लेकर रांची आई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दो दिनों तक छानबीन के बाद शुक्रवार को वापस उसे अपने साथ लेकर दिल्ली चली गई। इन दो दिनों के भीतर आतंकी अशहर दानिश की स्वीकारोक्ति में आये तथ्यों के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपराध के सीन को रीक्रिएट किया।

दिलीप कुमार, रांची। रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित न्यू तबारक लाज से 10 सितंबर को गिरफ्तार आतंकी अशहर दानिश को लेकर रांची आई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दो दिनों तक छानबीन के बाद शुक्रवार को वापस उसे अपने साथ लेकर दिल्ली चली गई।
इन दो दिनों के भीतर आतंकी अशहर दानिश की स्वीकारोक्ति में आये तथ्यों के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपराध के सीन को रीक्रिएट किया, उसका सत्यापन किया और कुछ और विस्फोटकों की बरामदगी भी की।
स्पेशल सेल की छानबीन में आतंकी अशहर दानिश ने यह स्वीकार किया है कि वह बोकारो जिले के पेटरवार के जंगल में अपने एक दोस्त के साथ मिलकर जमीन की तलाश कर रहा था।
जंगल में वह कमरा बनवाने वाला था, जहां वह बम बनाने में शामिल विस्फोटकों को रखता और बम का भंडारण करता। वह मौका मिलते ही उन बमों का उपयोग देश को दहलाने में करता।
उसने पेटरवार का चयन इसलिए किया था ताकि उसका आतंकी मंसूबा शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से क्रियान्वित हो सके। पेटरवार का नाम इससे पहले आतंकी साजिश आदि के मामले में नहीं आया था।
रांची में विस्फोटक व बम बनाने की सामग्री रखना सुरक्षित नहीं था, इसलिए पेटरवार को उसने सबसे सुरक्षित माना था। उसके इस आतंकी साजिश से उसके पेटरवार के बुंडू मुस्लिम टोला में रह रहे उसके पिता व घर के अन्य सदस्य अनभिज्ञ थे।
स्पेशल सेल व झारखंड एटीएस की टीम ने आतंकी अशहर दानिश से पेटरवार स्थित पैतृक घर में उसके परिवार के सदस्यों से भी उसकी मुलाकात कराई है। उसकी साजिश में शामिल उसके दोस्त के बारे में भी स्पेशल सेल ने जानकारी जुटाई है, जिसपर आगे की कार्रवाई चल रही है।
स्वर्णरेखा नदी के किनारे तैयार बमों का परीक्षण करता था
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व झारखंड एटीएस की छानबीन में आतंकी अशहर दानिश ने बताया है कि वह बम बनाकर उनका परीक्षण नामकुम में स्वर्णरेखा नदी के किनारे करता रहता था।
उसने कई बार नदी किनारे परीक्षण किया था क्योंकि वहां पानी है और किसी को पता भी नहीं चलेगा। वह बम परीक्षण के दौरान बम के फटने का समय आदि की भी वह जांच करता था।
उसका परीक्षण लगातार चल रहा था। बम की मारक क्षमता आदि भी वह परख रहा था, ताकि जहां वह विस्फोट कराया जाए, वहां ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो सके।
रांची स्थित लाज से फिर मिले विस्फोटक
दिल्ली ले जाने से पहले स्पेशल सेल व झारखंड एटीएस के अधिकारियों की टीम आतंकी अशहर दानिश को लेकर एक बार फिर रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के न्यू तबारक लाज में पहुंची।
इसी लाज के ग्राउंड फ्लोर स्थित कमरा नंबर 15 में अशहर दानिश रहता था, जहां से वह 10 सितंबर को गिरफ्तार हुआ था। स्पेशल सेल ने उसकी निशानदेही पर एक बार फिर उक्त कमरे को खंगाली, जहां से टीम को पोटैशियम नाइट्रेट सहित कुछ और विस्फोटक की बरामदगी हुई।
स्पेशल सेल उसे लेकर दिल्ली चली गई है। स्पेशल सेल की पूछताछ में अशहर दानिश ने विस्फोटक, वायर व बम बनाने की अन्य सामग्री पेटरवार की बीज दुकान के अलावा रांची के कुछ अन्य दुकानों से भी खरीदने की बात स्वीकारी है। स्पेशल सेल ने पेटरवार की बीज दुकान का गुरुवार को ही सत्यापन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।