Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेंडर कमीशन घोटाला: झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने दाखिल की जमानत याचिका, ED Court में19 जुलाई को होगी सुनवाई

    Updated: Thu, 18 Jul 2024 04:38 PM (IST)

    Jharkhand News मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई है। उनकी याचिका पर शुक्रवार 19 जुलाई को ईडी कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि टेंडर के बाद कार्य आवंटन में कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया है। वहीं इससे पहले 4 जुलाई को आलमगीर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।

    Hero Image
    आलमगीर आलम ने दाखिल की जमानत याचिका (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand News:  मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गई है। उनकी याचिका पर शुक्रवार 19 जुलाई को ईडी कोर्ट में सुनवाई होगी। टेंडर के बाद कार्य आवंटन में कमीशन घोटाला मामले में ईडी ने आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलमगीर आलम के खिलाफ दायर हो चुकी है चार्जशीट

    टेंडर के वर्क आर्डर आवंटित करने के बदले कमीशन घोटाले मामले में ईडी ने 4 जुलाई को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम (Alamgir Alam), आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

    संजीव लाल व उनका नौकर जहांगीर आलम छह मई को गिरफ्तार हुआ था, वहीं मंत्री आलमगीर आलम 15 मई को गिरफ्तार किए गए थे।

    ये भी पढ़ें

    बिहार-झारखंड सीमा पर मुहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव, पत्थरबाजी में आधा दर्जन से अधिक घायल; स्थिति तनावपूर्ण

    झारखंड में बदल रहा सियासी माहौल, कांग्रेस-JMM की अगली मीटिंग पर टिकी निगाहें; टकटकी लगाए बैठी RJD