टेडेक्स में 15 मोटिवेशनल स्पीकर देंगे सफलता के मूल मंत्र
रांची टेडेक्स काके द्वारा रविवार को ब्रेकिंग बेरियर थीम पर कार्यक्रम का आ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रांची : टेडेक्स काके द्वारा रविवार को ब्रेकिंग बेरियर थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें देश-विदेश के 15 प्रसिद्ध स्पीकर लोगों को सफलता के मूल मंत्र बताएंगे। ये वैसे वक्ता हैं, जिन्होंने विषम परिस्थितियों से लड़कर अपने-अपने क्षेत्र में सफलता की बुलंदियों को छुआ है। यह बातें कार्यक्रम के क्यूरेटर राजीव गुप्ता ने शनिवार को होटल चाणक्या बीएनआर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही।
राजीव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्ेश्य लोगों में सकारात्मक बदलाव लाना है। इस मंच पर लोगों को विचारों की क्राति देखने को मिलेगी। बता दें कि यह कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू होगा।
प्रेसवार्ता में टेडेक्स के सलाहकार श्रीके पिल्लई, एमजे जेवियर, रमन झा, श्रीरंजन, कनिष्क पोद्दार, कनिका मल्होत्रा, प्रीति गुप्ता, रोहित त्रिपाटी, अतुल अग्रवाल, रश्मि साहा, संतोष शर्मा व बिजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। ये वक्ता रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान फ्रांस की कैरोलिन चवियर आर्टिफिशियल इंटेलिेंस पर बोलेंगी। माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाली कर्नाटक की पहली महिला नंदिता नागंगौदर, राष्ट्रीय स्तर की एथलीट और मैराथन मंजू जाखड़, आइपीएस सिद्धार्थ कौशल, प्रोफेसर टीवी राव (संस्थापक और राष्ट्रीय मानव संसाधन विकास नेटवर्क के पहले अध्यक्ष), जिनेवा की सर्न प्रयोगशाला की वरिष्ठ वैज्ञानिक अर्चना शर्मा, फास्ट लेन ऑटोमोटिव के सीईओ निर्मल सरना अपने विचार रखेंगे। इसके अलावा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंदर सिंघल, हैप्पीनेस एक्टिविस्ट लंदन की हन्ना कर्ण, दक्षिण सूडान और गिनी बिसाऊ के प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार डॉ दीपक वोहरा, हैंडपैन अकादमी ऋ षिकेश के संस्थापक सुमित कुटानी, डॉ श्रीकात सुंदरराजन, यशार्थ गोयल, क्लाइव वाज आदि लोगों को अपनी सफलता की कहानी शेयर करते हुए प्रेरित करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।