Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teddy Day 2022: आज है टेडी डे, कोमलता से प्यार का कराएं अहसास, इस दिन को ऐसे बनाएं खास...

    By Sanjay KumarEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 08:20 AM (IST)

    Teddy Day 2022 आपको तो पता ही है कि अभी वेलेंटाइन वीक चल रहा है। इस वेलेंटाइन डे के चौथे दिन यानी आज गुरुवार 10 फरवरी को टेडी डे है। टेडी बेयर रिश्तों ...और पढ़ें

    Hero Image
    Teddy Day 2022: आज है टेडी डे, कोमलता से प्यार का कराएं अहसास

    रांची, जासं। Teddy Day 2022 वर्ष का सबसे रोमांटिक हफ्ता फरवरी का दूसरा सप्ताह माना जाता है, और इस रोमांटिक हफ्ते के चौथे दिन यानी आज गुरुवार, 10 फरवरी को टेडी डे है। प्रेमी युगल के बीच आज का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि टेडी बेयर रिश्तों में क्यूटनेस और साफ्टनेस लेकर आता है। आपको बता दें राजधानी रांची के अपर बाजार, कोकर बाजार, लालपुर, पुरुलिया रोड सहित अन्य बाजारों में स्थित गिफ्ट शाप्स में टेडी बेयर सहित अन्य टेडी की अलग-अलग वैरायटी उपलब्ध हैं। टेडी बेयर के अलावा पार्टनर को उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर का टेडी बेयर गिफ्ट करने के लिए यूनिकॉर्न, मिनियंस, डोरेमान आदि का वृहद कलेक्शन भी मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, टेडी लाकेट, पेंडेंट व की-चेन भी बाजार में उपलब्ध है। विक्रेताओं के मुताबिक छोटे और मीडियम साइज के टेडी ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं। हालांकि जायंट साइज के टेडी की बिक्री भी हो रही है। बाजार 40 से लेकर 5500 रुपये के बीच 12 सेमी से लेकर छह फीट तक के जायंत टेडी युवाओं को लुभा रहे हैं।

    यूनिक हैं यूनिकार्न, मिनियंस व दिलवर टेडी

    आज टेडी डे को सेलिब्रेट करने के लिए आप अपने पार्टनर को इंर्पोटेड फर से निर्मित पांच इंच के साइज में उपलब्ध हैंगिंग यूनिकार्न, मिनियंस, रैबिट टेडी, लव कपल, हार्ट टेडी, बोट टेडी, दिलवर टेडी एवं डोरा टेडी गिफ्ट कर सकते हैं। बाजार में ये यूनिक टेडी 160 रुपये में मिल रहे हैं। हालांकि बाजार में इससे अधिक मूल्य के भी ऐसे टेडी मौजूद है।

    कार्टून कैरेक्टर वाले टेडी भी बिक रहे खूब

    बाजारों में वैसे तो विभिन्न साइज एवं कलर में टेडी बेयर मौजूद है। लेकिन इसके साथ ही पार्टनर को गिफ्ट करने के लिए उनके पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर का टेडी भी आप खरीद सकते हैं। एनिमेटेड कैरेक्टर डोरेमॉन, छोटा भीम, मिस वर्ल्ड, मिकी माउस व पिकाचू टेडी भी खूब बिक रहे हैं।

    लाकेट, पेंडेंट व की-चेन वाला टेडी भी

    पार्टनर को अलग अंदाज में टेडी गिफ्ट करना है तो उसे लाकेट, पेंडेंट या की-चेन वाला टेडी देकर खुश कर सकते हैं। इस कैटेगरी में बेयर व स्माइली टेडी आन डिमांड है। बाजार में ये आइटम 30 से 100 रुपये के रेंज में आसानी से उपलब्ध हैं।

    लव पांडा का आकर्षण भी

    अलग-अलग साइज एवं कलरफुल टेडी बेयर के अलावा इस वेलेंटाइन में लव पांडा का आकर्षण भी अच्छा-खासा है। मिडियम साइज में उपलब्ध लव पांडा को टेडी बेयर के साथ खरीद कर पार्टनर को भेंट कर सकते हैं। वहीं, कैप वाला क्यूट सा रेड टेडी बेयर युवतियों का पंसदीदा टेडी है। पिंक बेयर को भी तरजीह मिल रही है।

    कारोबार में 15 से 20 प्रतिशत का ग्रोथ

    विक्रेताओं का कहना है कि कोरोना के पहले तक वेलेंटाइन वीक के दौरान अच्छी कमाई हो जाती थी। लेकिन पिछले दो साल से कारोबार पर असर पड़ा है।

    हालांकि इस वेलेंटाइन वीक में पिछले साल की तुलना में अब तक 15 से 20 प्रतिशत का ग्रोथ नजर आ रहा है।

    टेडी के वैराइटी व मूल्य (रुपये)

    • टेडी बेयर : 50 से 5500
    • हैंगिंग टेडी : 160
    • यूनिकार्न टेडी : 500 से 800
    • पिकाचू टेडी : 200 से 450
    • डोरेमान टेडी : 90 से 300
    • मिनियंस टेडी : 200 से 300
    • रैबिट टेडी : 400 से 450
    • लव पांडा : 400 से 1600
    • छोटा भीम टेडी : 100 से 250
    • मिस वर्ल्ड : 100 से 250
    • मिकी माउस टेडी : 100 से 250
    • टेडी की-चेन : 30 से 100
    • टेडी बेयर लाकेट-पेंडेंट : 50 से 80

    क्या है विक्रेताओं का कहना...

    • कोकर विक्रेता दीपक प्रसाद ने बताया कि पिछले साल कारोबार कुछ खास नहीं हुआ था। हालांकि इस वेलेंटाइन वीक में पिछले साल की तुलना बिक्री कुछ बढ़ी है।
    • कोकर के ही एक और विक्रेता मनोज कुमार का कहना है कि वेलेटाइन वीक की शुरूआत के साथ ही अन्य गिफ्ट आइटम के साथ टेडी की बिकी भी बढ़ी है। इस बार बिक्री में 15 से 20 प्रतिशत का ग्रोथ नजर आ रहा है।
    • वहीं अपर बाजार के पुस्तक पथ विक्रेता रवींद्र सैनी कहते है कि इस वेलेंटाइन वीक में टेडी की कई नई वैराइटी आई हैं। उम्मीद है पिछले साल की तुलना में बिक्री ग्रोथ पकड़ेगा।