Jharkhand Teacher Transfer: झारखंड में शिक्षकों का होगा अंतर जिला ट्रांसफर, इस तारीख तक करें ऑनलाइन आवेदन
स्कूली शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक शिक्षक 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विकलांग महिला और बुजुर्ग शिक्षकों को प्राथमिकता मिलेगी। सेवा संपुष्टि अनिवार्य है। प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए संशोधित अधिसूचना 2022 और वर्तमान अधिसूचना 2025 प्रभावी होगा।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। स्कूली शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अंतर जिला ट्रांसफर के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है। इच्छुक शिक्षकों से 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
संयुक्त सचिव नंद किशोर लाल ने उपायुक्त और शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर इससे संबंधित आवेदन लेने का निर्देश दिया है। इसके तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक ऑनलाइन teachertransfer.jharkhand.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
इसमें विकलांग, महिला व बुजुर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें कक्षा एक से पांच तक में कार्यरत वैसे महिला शिक्षिका शामिल हो सकती हैं, जिनके पति भी सरकारी सेवा में कार्यरत हैं और वे दूसरे जिले में पदस्थापित हैं।
इसमें दिव्यांग शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। जबकि कक्षा 6 और 8 तक के शिक्षकों का म्युचुअल ट्रांसफर भी होगा।
ट्रांसफर से पहले सेवा संपुष्टि करवाना जरूरी
कोई दिव्यांग शिक्षक अपने जिले के बाहर स्कूल में पदस्थापित है तो उसे अपने जिले के स्कूल में जाने का मौका मिलेगा। इसके लिए यह जरूरी है कि उनकी सेवा संपुष्टि हो गई हो और उनके प्रमाण-पत्रों की जांच भी पूरी हो चुकी हो।
इसके लिए जारी पत्र में कहा गया है कि प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए संशोधित अधिसूचना 2022 और वर्तमान अधिसूचना 2025 प्रभावी होगा।
इस नियमावली के तहत सरकारी सेवा में कार्यरत पति-पति के पदस्थापन और विकलांगता आदि के कारण उत्पन्न अंतर जिला स्थानांतरण संबंधित मामले आएंगे।
इनमें तात्कालिक आवश्यकता व अपरिहार्य कारण निहित हैं, इसका निष्पादन उपयुक्त मानकों व प्रावधानों के अनुरूप किया जाना है।
अभी तक किसी शिक्षक ने सेवा संपुष्टि कराने के लिए आवेदन नहीं दिया है। अगर आवेदन मिलेगा तो सरकारी प्रक्रिया के तहत सेवा संपुष्टि की जाएगी। - संदीप कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक, पलामू
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।