Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA STEEL कंपनी करने जा रही जूनियर इंजीनियर की बहाली... शीघ्र करें आवेदन... ये रही पूरी जानकारी

    By M EkhlaqueEdited By:
    Updated: Sun, 20 Mar 2022 05:36 PM (IST)

    TATA STEEL Company Recruitment टाटा स्टील कंपनी में जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इसके लिए कर्मचारी पुत्रों के अलावा अन्य लो ...और पढ़ें

    Hero Image
    TATA STEEL Company Recruitment: टाटा स्टील कंपनी में जूनियर इंजीनियर के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

    रांची, डिजिटल डेस्क। Junior Engineer Apply soon देश की प्रतिष्ठित कंपनी TATA STEEL अपने यहां बड़े पैमाने पर जूनियर इंजीनियर ट्रेनी (जेट) की बहाली करने जा रही है। इसके लिए कंपनी की ओर से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। कंपनी ने दो तरह के आवेदन आमंत्रित किया है- इम्प्लाई वार्ड और नन इम्प्लाई वार्ड। दोनों श्रेणी के आवेदकों से कंपनी ने कहा है कि 26 मार्च, 2022 तक हर हाल में आवेदन कर दें। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। हां यह भी एक शर्त है कि झारखंड डोमिसाइल आवेदक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए, नौकरी के लिए यह योग्यता जरूरी है

    जानकारी के अनुसार, कंपनी में इस पद के लिए आवेदन करने वालों को डिप्लोमा या बी.टेक पास होना अनिवार्य शर्त है। यह डिग्री अथवा डिप्लोमा एआइसीटीई और यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थानों से ही होना चाहिए। अन्य किसी भी संस्थान से जारी डिग्री और डिप्लोमा को कंपनी ने अमान्य बताया है। टाटास्टील तकनीकी संस्थान बर्मामाइंस, आरडीटाटा तकनीकी संस्थान, जेएन टाटा एजुकेशनल सेंटर गोपालपुर से भी डिप्लोमा करनेवाले आवेदकों को आवेदन करने का मौका दिया गया है।

    इस नौकरी के लिए 15 अप्रैल को होगी परीक्षा

    कंपनी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस नौकरी के लिए आवेदकों की परीक्षा 15 अप्रैल, 2022 को ली जाएगी। आवेदकों का विषय इलेक्ट्रिकल, मेटलर्जी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, माइनिंग, सिरेमिक्स, इंस्ट्रुमेंटेशन, पावर इंजीनियरिंग, केमिकल और मेकाट्रोनिक्स अवश्य होना चाहिए। सूचना के अनुसार परीक्षा संबंधित प्रवेश पत्र आठ अप्रैल 2022 से आवेदक डाउनलोड कर सकते हैं।

    किस श्रेणी के आवेदन के लिए क्या है शर्त 

    • सामान्य श्रेणी के तहत आवेदक का जन्म 1 मार्च, 1997 से 31 जुलाई, 2005 के बीच होना चाहिए।
    • इम्प्लाई वार्ड के तहत आवेदक का जन्म 1 मार्च, 1992 से 31 जुलाई, 2005 के बीच ही होना चाहिए।
    • ट्रांसजेंडर श्रेणी के तहत आवेदक का जन्म 1 मार्च, 1994 से 31 जुलाई, 2005 के बीच ही होना चाहिए।
    • एससी और एसटी श्रेणी के तहत आवेदक का जन्म 1 मार्च, 1994 से 31 जुलाई, 2005 के बीच होना चाहिए।

    इस तरह की शैक्षणिक योग्यता भी चाहिए

    • एससी और एसटी उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
    • नन इम्प्लाई सामान्य पुरुष के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
    • इम्प्लाई वार्ड के आवेदक के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
    • ट्रांसजेंडर आवेदक के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
    • नन इम्प्लाई सामान्य महिला के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होना चाहिए।

    यह भी जानकारी आपके लिए जरूरी है

    इम्प्लाई वार्ड का मतलब होता है ऐसे कर्मचारी जो टाटा स्टील कंपनी में कार्यरत हैं, उनके पुत्र, पुत्री और दामाद। दामाद को तभी मौका मिलता है जब बेटा नहीं हो।