विदा लेते हुए कुलपति डा. रमेश कुमार पांडेय बोले अब बागवानी और बच्चों को पढ़ाने में बीतेगा समय
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश कुमार पांडेय को विदाई दी गई।

जागरण संवाददाता रांची : रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश कुमार पांडेय का कार्यकाल मंगलवार को समाप्त हो गया। प्रतिकुलपति कामिनी कुमार को कार्यकारी कुलपति का प्रभार सौंपा गया। प्रतिकुलपति रमेश कुमार पांडेय अपने विदाई समारोह के दौरान भावुक दिखे। गमगीन माहौल में कर्मचारी और पदाधिकारियों ने उन्हें विदाई दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब वे बागवानी और स्कूली बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। अपने कार्यकाल में विश्वविद्यालय के लिए शिक्षकों को सातवां वेतनमान नहीं दिला पाने का मलाल रह गया है। अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि दीक्षा समारोह में कई बार मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति को बुलाया है। इसे देख यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों का हौसला बढ़ा। उनके कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण काम हुए।
डा. रमेश कुमार पांडेय कुलपति के तौर पर विश्वविद्यालय में 6 साल रहे। 3 मार्च 2015 से 2 मार्च 2021 तक उन्होंने विश्वविद्यालय में सेवा दी। विभिन्न विभागों का लिया जायजा
कार्यकाल के अंतिम दिन मंगलवार को कुलपति विभिन्न विभागों का जायजा लिया। कर्मचारियों के साथ-साथ अधिकारियों, छात्र संघ से जुड़े नेताओं और विद्यार्थियों से भी मुलाकात की। बेसिक साइंस बिल्डिग के अलावे आर्यभट्ट सभागार स्थित जूलाजी विभाग में भी उन्हें कर्मचारियों की ओर से विदाई दी गई। कामिनी कुमार प्रभारी कुलपति
रांची विवि की प्रोवीसी डा.कामिनी कुमार ने मंगलवार को प्रभारी कुलपति के रूप में पदभार लिया। मौके पर कुलसचिव डा. मुकुंद चंद्र मेहता, डीएसडब्ल्यू डा.पीके वर्मा, डीआर डा.प्रीतम कुमार, डा.अजय लकड़ा, सीसीडीसी डा. राजेश कुमार सहित विवि के सभी अधिकारी व कर्मी थे।
:::::::::::::::
आशीष झा बने परीक्षा नियंत्रक
रांची विश्वविद्यालय के नये परीक्षा नियंत्रक के तौर पर डा.आशीष कुमार झा ने मंगलवार को योगदान दिया। इनकी नियुक्ति जेपीएससी की अनुशंसा के आधार पर की गई है। वे इससे पहले भी परीक्षा नियंत्रक के पद पर रह चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।