Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदिग्ध आतंकी राहुल सेन की रांची NIA स्पेशल कोर्ट में पेशी, पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 09:30 PM (IST)

    झारखंड मॉड्यूल केस में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी राहुल सेन को एनआईए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि एनआईए पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर भी लेगी। इसे लेकर एनआईए ने कोर्ट में आवेदन दिया है। संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी फैजान अंसारी के कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    संदिग्ध आतंकी राहुल सेन की रांची NIA स्पेशल कोर्ट में हुई पेशी, पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी

    राज्य ब्यूरो, रांची: आईएसआईएस के झारखंड मॉड्यूल केस में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी राहुल सेन को शनिवार को एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया।

    यहां से उसे न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। एनआईए पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर भी लेगी। इसको लेकर एनआईए की ओर से कोर्ट में आवेदन भी दिया गया है।

    एनआईए की टीम ने मध्य प्रदेश के रतलाम के आलोट से फैजान अंसारी के कनेक्शन को लेकर संदिग्ध राहुल सेन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर एनआईए रांची पहुंची और अदालत में पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह राज्यों के नौ ठिकानों पर एनआईए ने की थी छापेमारी

    एनआईए टीम ने छह राज्यों के नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान एनआईए ने इलेक्ट्रानिक डिवाइस, लैपटॉप और आईएसआईएस से जुड़े दस्तावेज बरामद किया। संभावना जताई गई कि है झारखंड में आतंकी घटना को अंजाम देने साजिश की हो रही थी।

    बता दें कि पिछले दिनों एनआईए रांची ने अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त आईएसआईएस से कनेक्शन वाले फैजान अंसारी को गिरफ्तार किया था। फैजान ने पूछताछ में अपने परिचित रतलाम जिले के राहुल पिता बाबूलाल सेन के बारे में बताया था।

    सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों के कनेक्शन मिलने पर एनआईए रांची ने रतलाम पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद एनआईए के अधिकारी रतलाम पहुंचे।

    NIA, एमपी ATS और रतलाम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

    वहीं, गुरुवार सुबह एसपी राहुल कुमार लोढा और एएसपी राकेश कुमार खाखा के मार्गदर्शन में एनआईए, एमपी एटीएस और रतलाम पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई की।

    इसी क्रम में टीम ने आलोट थाना इलाके के ग्राम खजुरी देवड़ा में दबिश देकर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

    यह भी पढ़ें: Ranchi: आपके बच्चे नहीं सुरक्षित, ऑटो चालकों पर न करें भरोसा; मासूम को दूसरे मोहल्ले में ले गया चालक और फिर...