Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही सड़े अनाज की आपूर्ति

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2020 11:48 PM (IST)

    बेड़ो प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के आगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती ेमहिलाओं और धातृ

    आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही सड़े अनाज की आपूर्ति

    बेड़ो : बेड़ो प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के आगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती ेमहिलाओं और धातृ माताओं को पौष्टिक पोषण देने की महत्वाकाक्षी ेयोजना पर भ्रष्टाचार की नजर लग गई है। अनलाक शुरू होने के बाद आगनबाड़ी के माध्यम से सीधा लाभुकों तक राशन पहुंचाया जा रहा है। वहीं, प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में खराब अनाज के साथ निर्धारित से कम वजन संबंधी शिकायते आ रही हैैं। यहा जेएसपीएल के द्वारा बने महिला समूह के द्वारा बच्चों और धातृ महिलाओं को दिए जाने वाले राशन में सड़े हुए बादाम, घुन लगी दाल व घटिया क्वालिटी के चावल की आपूर्ति की जा रही है। प्रखंड के डाड़कंडरिया, मुरतो, महुंगाव, पुरियो सहित कई गावों के आगनबाड़ी केंद्र में कीड़ा व घुन लगी दाल व बादाम का वितरण किया गया है। खराब राशन मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लाभुक महिलाओं में मंजु उराव, अनिता कुमारी, बुधनी कच्छप, कुरेशा खातून, निखत परवीन, फुकली देवी, सीमा खातून, नुसरत खातून, सलमा खातून, सना खातून, निर्मला देवी, सविता देवी, प्रमिला देवी सहित अन्य ने चावल, बादाम एवं दाल को दिखाते हुए कहा कि एक तो निर्धारित मात्रा से कम बादाम-चावल व दाल का वितरण किया जा रहा है। उसमें भी टूटा चावल एवं सड़े हुए बादाम, घुन लगी हुई दाल दी गई है। इससे तो बीमारी होने की आशका है। महिलाओं ने पोषाहार की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने खराब राशन बदलकर बढि़या राशन देने की माग की। साथ ही मामले में संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की माग की है। वहीं, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शालिनी कुमारी ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। जाच की जाएगी। समाजसेवी परवेज आलम ने बताया कि जो खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है वह किसी भी दृष्टि से खाने लायक नहीं है। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों आगनबाड़ी केंद्रों में इस अनाज वितरण किया गया है, लेकिन डाड़कंडरिया गाव की कुछ महिलाओं ने खराब राशन मिलने की शिकायत की है। दोषियों पर उचित करवाई होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें