Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: झारखंड पहुंचे सुपरस्‍टार रजनीकांत, रजरप्‍पा मंदिर में की पूजा-अर्चना, राज्‍यपाल से भी मिले

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 17 Aug 2023 01:51 PM (IST)

    Jharkhand News in Hindi भारतीय सिनेमा के दिग्‍गज कलाकार रजनीकांत आज झारखंड पहुंचे हुए हैं। उन्‍होंने रांची से करीब 80 किमी की दूरी पर स्थित रजरप्‍पा मंदिर में पूजा-अर्चना की। यह देवी छिन्नमस्तिका का मंदिर है जिसे दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ माना जाता है। मंदिर में देवी के कटे सिर की पूजा होती है। सिनेस्‍टार ने इस दौरान राज्‍यपाल से भी शिष्‍टाचार भेंट कीं।

    Hero Image
    पैन इंडिया सुपरस्‍टार रजनीकांत आज झारखंड पहुंचे हुए हैं।

    जासं, रांची। Jharkhand News in Hindi: भारतीय सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार रजनीकांत झारखंड पहुंचे हुए हैं। उन्‍होंने यहां स्थित रजरप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही अभिनेता ने राजभवन में राज्‍यपाल सीपी राधाकृष्‍णन से भी शिष्‍टाचार भेंट कीं। गौरतलब है कि सुपरस्‍टार रजनीकांत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म 'जेलर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्‍म को पूरी दुनिया के दर्शकों का भरपूर प्‍यार मिल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी इस तमिल फिल्म को 10 अगस्त को मेकर्स ने पैन इंडिया रिलीज किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ही फिल्‍म वर्ल्डवाइड भी अच्‍छी कमाई कर रही है। आलम यह है कि सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने सनी देओल की 'गदर 2' को भी पीछे छोड़ दिया है।