कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के विस्थापितों का धरना, टेंट गाड़ने को लेकर पुलिस से नोकझोंक
Jharkhand. टेंट गाड़ने को लेकर वहां तैनात सीआइएसएफ के जवानों के साथ उनकी नोकझोंक हुई। विस्थापित कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर धरना पर बै ...और पढ़ें

जयनगर (कोडरमा), जासं। कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के विस्थापित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को धरना पर बैठ गए। इस दौरान वहां तैनात सीआइएसएफ के जवानों के साथ उनकी नोकझोंक हुई। विस्थापित कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे हुए हैं। उनकी विभिन्न मांगों में सेनोसफेयर की निविदा रद्द कर स्थानीय ग्रामीणों को कॉपरेटिव बनाकर काम देने, केमिकल युक्त पानी केटीपीएस से बहाना बंद करना, प्लांट से उड़ रही धूल से हो रहे प्रदूषण को रोकना, प्लांट परिसर में खुल रहे निजी विद्यालय में विस्थापित परिवार के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देना आदि शामिल है।

विस्थापित ग्रामीण खेडोबार से सैकड़ों की संख्या में जुलूस की शक्ल में कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य द्वार पर 11:30 बजे निकले। केटीपीएस के मुख्य द्वार से आधा किलोमीटर की दूरी पर जैसे ही सीआइएसएफ द्वारा लगाए गए बैरियर को पार करने की कोशिश की, वहां मौजूद सीआइएसएफ के जवानों ने विस्थापितों को रोकने का प्रयास किया। परंतु सीआइएसएफ के जवान उन्हें रोकने में विफल रहे और विस्थापित ग्रामीण केटीपीएस के मुख्य द्वार पर पहुंच गए। यहां विस्थापितों ने डीवीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसी दौरान यहां तंबू गाड़ने को लेकर भी पुलिस बल और विस्थापित ग्रामीणों में नोकझोंक हुई। ग्रामीण धूप से बचने के लिए तंबू लगा रहे थे, परंतु सीआइएसएफ तथा पुलिस बल यहां तंबू लगाने से मना कर रहे थे। इसी बीच दोनों में नोकझोंक हुई। हालांकि अंतिम में विस्थापित ग्रामीणों ने तंबू लगा ही दिया। इसके बाद धरना की शुरुआत की गई।
धरना की अध्यक्षता शिव कुमार यादव व संचालन अरुण यादव कर रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक जानकी यादव, सुरेश यादव, उमेश यादव, अरुण कुमार यादव, सदन यादव, शहाबुद्दीन अंसारी, दामोदर यादव, अर्जुन चौधरी, सायरा बानो, नारायण यादव, उपेंद्र यादव, मदन यादव, मीना साव, ललन कुमार, बलराम राणा, कामेश्वर यादव, सुनील यादव, सतीश यादव, सोनू यादव, संतोष यादव सहित कई विस्थापित ग्रामीण उपस्थित हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।