Bihar विधानसभा चुनाव से पहले शराब तस्करी पर सख्ती, सीमावर्ती क्षेत्र में शराब दुकानों की बनाई जा रही सूची
बिहार में शराबबंदी लागू है लेकिन झारखंड में शराब बिक्री की छूट के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी खूब होती रही है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। बिहार के अधिकारी भी समन्वय कर शराबबंदी में सहयोग लेने की कवायद कर रहे हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय और मद्य निषेध विभाग ने झारखंड के उत्पाद विभाग से सहयोग मांगा है।

जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू) : बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन झारखंड में शराब बिक्री की छूट के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी खूब होती रही है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है।
शराबबंदी को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बिहार के अधिकारी समन्वय बढ़ा रहे हैं। इस कड़ी में बिहार पुलिस मुख्यालय और मद्य निषेध विभाग ने झारखंड के उत्पाद विभाग से सहयोग मांगा है।
Jharkhand के उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को भेजे गए पत्र में बिहार ने राज्य की सीमा से सटे पलामू, चतरा, कोडरमा समेत अन्य जिलों में संचालित शराब की खुदरा दुकानों, बाटलिंग यूनिट, स्प्रिट निर्माण इकाइयों आदि की विस्तृत सूची उपलब्ध कराने को कहा है।
इसमें दुकानदारों और इकाई संचालकों के नाम, पता, पैन नंबर, बैंक खाता जैसी जानकारियां भी मांगी गई हैं। बिहार के औरंगाबाद में पलामू व औरंगाबाद के जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की बैठक में चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए संयुक्त कार्रवाई का निर्णय लिया गया था।
बिहार की सख्ती के बाद उत्पाद विभाग ने मांगी सूचनाएं
इस पत्र के बाद झारखंड में भी हरकत तेज हुई है। उत्पाद विभाग ने राज्य के सभी संबंधित उत्पाद आयुक्तों और अधीक्षकों को पत्र भेजकर आवश्यक सूचनाएं जल्द भेजने का निर्देश दिया है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि शराब निर्माण इकाइयों से किन रूटों पर शराब की आपूर्ति की जा रही है।
उसपर भी निगरानी बढ़ाई जाएगी। शराब आपूर्ति से जुड़े रूट और इकाइयों की विस्तृत सूची बिहार पुलिस के नोडल पदाधिकारी के साथ साझा की जाएगी। जरूरत पड़ने पर संयुक्त कार्रवाई की योजना बना तस्करी वाले संभावित मार्गों पर बिहार पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से निगरानी रखी जाएगी।
सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहा सघन जांच अभियान
Bihar Police पहले से ही सीमावर्ती पलामू समेत अन्य जिलों में वाहनों की जांच को लेकर चौकस है। तस्करी रोकने के लिए विशेष चेक पोस्ट बनाए जा रहे हैं, जहां दूसरे राज्यों से आ रहे वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। इस प्रक्रिया में झारखंड से सहयोग लेने की योजना बनाई गई है।
ताकि राज्य की सीमा से किसी भी रूप में अवैध शराब की खेप बिहार में प्रवेश न कर सके। बिहार की शराबबंदी के बाद पलामू समेत गढ़वा, चतरा, लोहरदगा और कोडरमा जिलों के सीमावर्ती इलाकों से शराब की तस्करी की घटनाएं सामने आती रही हैं।
इस पर लगाम कसने के लिए यह पहली बार है जब झारखंड सरकार खुद आगे बढ़कर अपने क्षेत्र में सक्रिय इकाइयों की विस्तृत जानकारी बिहार के साथ साझा कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।