Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने सौतेली मां की गला रेत कर की हत्या, बहन गंभीर

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:25 AM (IST)

    पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह में एक बेटे ने अपनी सौतेली मां की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना में सौतेली बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जसीमुद्दीन अंसारी ने दूसरी शादी की थी जिससे परिवार में तनाव था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने सौतेली मां का गला रेतकर की हत्या। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, चैनपुर (पलामू)। एक पिता का निर्णय पूरे परिवार के लिए त्रासदी बन गया। दूसरी शादी से उपजे पारिवारिक तनाव ने खूनी मोड़ ले लिया, जब एक बेटे ने अपनी सौतेली मां की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। यही नहीं, घटना में उसकी सौतेली बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दिल दहला देने वाली घटना पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी गांव में घटी। थाना प्रभारी ओम प्रकाश शाह ने जानकारी दी कि दिल्ली में मजदूरी करने वाले जसीमुद्दीन अंसारी ने कुछ साल पहले तेजू नाम की महिला से दूसरी शादी की थी। शादी के बाद वह तेजू को अपने पैतृक गांव ले आया, जबकि उसकी पहली पत्नी और बच्चे पहले से ही वहां रह रहे थे।

    दोनों पत्नियों को उसने अलग-अलग घरों में रखा था, लेकिन घर की दीवारें दिलों के बीच की दूरियां कम नहीं कर सकीं। जसीमुद्दीन का बड़ा बेटा नौशाद अपने पिता की इस दूसरी शादी से बेहद नाराज था। बताया जा रहा है कि इसी नाराजगी और पारिवारिक कलह ने उसे इस वीभत्स घटना को अंजाम देने पर मजबूर कर दिया।

    पुलिस के अनुसार, मंगलवार की सुबह नौशाद अपनी सौतेली मां तेजू के घर पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और नौशाद ने चाकू से तेजू का गला रेत दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    घटना के दौरान तेजू की बेटी, जो वहां मौजूद थी, हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आनन-फानन में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

    पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।