Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Engineering Colleges: झारखंड के इंजीनियरिंग कालेजों में दाखिला कैसे एवं कब से.... जानिए विस्तार से पूरी प्रक्रिया

    By Kanchan SinghEdited By:
    Updated: Fri, 22 Oct 2021 01:05 PM (IST)

    Jharkhand Education राज्य के सरकारी व गैर सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए राज्य मेधा सूची जेईई मेन- 2021 परीक्षा के परिणाम के आधार पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंजीनियरिंग में नामांकन के लिए राज्य मेधा सूची जेईई मेन के परिणाम के आधार पर तैयार की जाएगी।

    रांची, जाब्यू । राज्य के सरकारी व गैर सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में नामांकन के लिए राज्य मेधा सूची जेईई मेन- 2021 परीक्षा के परिणाम के आधार पर तैयार की जाएगी। झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य मेधा सूची में शामिल होने के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तीन नवंबर निर्धारित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्षद द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, आनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थी चार से छह नवंबर के बीच आवेदन में सुधार कर सकते हैं। पर्षद द्वारा औपबंधिक मेधा सूची 10 नवंबर को जारी की जाएगी। इसपर आपत्तियां लेने के बाद 14 नवंबर को अंतिम मेधा सूची जारी की जाएगी।

    पालिटेक्निक में दाखिले के लिए पहली काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू :

    झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राज्य के सरकारी व गैर सरकारी पालिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए आनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू कर दी है। इसके तहत 28 अक्टूबर तक आनलाइन निबंधन होगा तथा अभ्यर्थियों से सीटों एवं संस्थानों का विकल्प भरा जाएगा। पर्षद एक नवंबर को पहली काउंसलिंग के तहत सीटों का आवंटन पत्र जारी करेगा। अभ्यर्थी 18 नवंबर तक इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसी अवधि तक संस्थानों में नामांकन लिया जा सकेगा।

    इस आनलाइन निबंधन प्रक्रिया में वैसे अभ्यर्थी शामिल होंगे जो पर्षद द्वारा आयोजित पालिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2021 में सफल घोषित किए गए हैं। बता दें कि पर्षद ने आठ अक्टूबर को ही पालिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस आनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से रांची स्थित झारखंड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम एंड ट्रेंनिंग सेंटर, दुमका स्थित गवर्नमेंट टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर तथा रांची स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में भी नामांकन हो सकेगा।