Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    MBBS Admission: मेडिकल की स्टेट मेरिट लिस्ट जारी, नियम विरुद्ध दूसरे राज्य के छात्र शामिल Ranchi News

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Fri, 05 Jul 2019 12:56 PM (IST)

    Jharkhand संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के आधार पर स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया।

    MBBS Admission: मेडिकल की स्टेट मेरिट लिस्ट जारी, नियम विरुद्ध दूसरे राज्य के छात्र शामिल Ranchi News

    रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने गुरुवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) के आधार पर स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दी। पर्षद की ओर से जारी स्टेट मेरिट लिस्ट में कई छात्र-छात्राएं बिहार के हैं। स्टेट मेरिट लिस्ट में पहले ही रैंक पर रहे गौतम कुमार बिहार के नालंदा का है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा उसे जारी प्रवेश पत्र में उसका यही पता दर्शाया गया है।
    इसी तरह, नौवें रैंक पर रहे धीरज कुमार बिहार के नवादा के हैं। 11वें स्थान पर रही नैंसी वत्स बिहार के बाढ़ जिले की है। बिहार के ऐसे कई विद्यार्थी हैं जो स्टेट मेरिट लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन देनेवाले कुल 2,711 अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है। पर्षद द्वारा तैयार स्टेट मेरिट लिस्ट से ही झारखंड के मेडिकल कॉलेजों, बीडीएस कॉलेजों तथा आयुष कॉलेजों में नामांकन होगा।
    राज्य सरकार के मेडिकल व अन्य कॉलेजों में दाखिले के लिए झारखंड का स्थानीय निवासी होना जरूरी है। बिहार के छात्र-छात्राओं के स्टेट मेरिट लिस्ट में शामिल होने के सवाल पर पर्षद के पदाधिकारियों का कहना है कि काउंसिलिंग में स्थानीय होने का प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से देना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी बिहार का होगा तो उसके पास प्रमाणपत्र नहीं होने से दाखिले के लिए उसे सीट आवंटित नहीं की जा सकेगी।
    यहां यह उल्लेखनीय है कि पर्षद ने उन अभ्यर्थियों को भी मेरिट लिस्ट तैयार होने के लिए आवेदन देने की छूट दे दी थी, जिन्होंने नीट के आवेदन में झारखंड की प्राथमिकता नहीं दी थी। ऐसा इंजीनियरिंग दाखिले के लिए तैयार होनेवाली स्टेट मेरिट लिस्ट के लिए भी किया गया है।
    दोनों जगहों का प्रमाणपत्र तो नहीं
    पूर्व में ऐसे कई मामले आए हैं जब बिहार के छात्र-छात्राओं ने झारखंड का भी स्थानीय आवास प्रमाणपत्र बना लिया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों के पास भी तो झारखंड का स्थानीय निवास पत्र तो नहीं है।
    काउंसिलिंग आज, सीटों की संख्या जारी
    मेडिकल, बीडीएस तथा आयुष कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली काउंसिलिंग शुक्रवार को होगी। इधर, पर्षद ने मेडिकल कॉलेजों व अन्य कॉलेजों में उपलब्ध राज्य कोटा की सीटों की संख्या विभिन्न कोटि के अनुसार जारी कर दी है। इसके तहत रिम्स, रांची में राज्य कोटा की 148, एमजीएम, जमशेदपुर में 41, पीएमसीएच, धनबाद में 41, डेंटल कॉलेज, रिम्स में 41 तथा गोड्डा स्थित होमियोपैथी कॉलेज में 60 सीटें उपलब्ध हैं। अन्य निजी कॉलेजों की सीटें उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें