Jharkhand Government: राज्यस्तरीय सेवा के अधिकारियों को शीघ्र मिलेगा नियुक्ति पत्र, जानिए किस पद के लिए कितनी vacancies
झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से अनुशंसित 342 अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिलेगा। आयोग से अनुशंसा मिलने के बाद संबंधित विभागों ने अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग (प्रमाणपत्रों की जांच) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य शिक्षा सेवा के पदाधिकारी नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की तिथि तय कर दी है।

राज्य ब्यूरो, रांची । झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से अनुशंसित 342 अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिलेगा।
आयोग से अनुशंसा मिलने के बाद संबंधित विभागों ने अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग (प्रमाणपत्रों की जांच) की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य शिक्षा सेवा के पदाधिकारी नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की तिथि तय कर दी है। इनके प्रमाणपत्रों की जांच 25 अगस्त काे धुर्वा के एमआइआइ भवन स्थित विभाग में होगी।
इस सेवा में कुल 10 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। काउंसिलिंग में सम्मिलित होनेवाले सभी अभ्यर्थियों को अनुमंडल पदाधिकारी या कार्यपालक दंडाधिकारी से प्रमाणित यह शपथपत्र देना होगा कि उनके सभी प्रमाणपत्र सही हैं।
उनके विरुद्ध आपराधिक मामला कोर्ट में लंबित नहीं है तथा उसे किसी आपराधिक या फौजदारी मामले में कोर्ट द्वारा दंडित नहीं किया गया है।
इन सेवा में पदाधिकारियों की होनी है नियुक्ति
- उप समाहर्ता : 207
- पुलिस उपाधीक्षक : 35
- राज्य कर पदाधिकारी : 56
- कारा अधीक्षक : 02
- शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) : 10
- जिला समादेष्टा : 01
- सहायक निबंधक : 08
- श्रम अधीक्षक : 14
- प्रोबेशन पदाधिकारी : 06
- उत्पाद निरीक्षक : 03
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।