Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Government: राज्यस्तरीय सेवा के अधिकारियों को शीघ्र मिलेगा नियुक्ति पत्र, जानिए किस पद के लिए कितनी vacancies

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 01:40 PM (IST)

    झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से अनुशंसित 342 अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिलेगा। आयोग से अनुशंसा मिलने के बाद संबंधित विभागों ने अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग (प्रमाणपत्रों की जांच) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य शिक्षा सेवा के पदाधिकारी नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की तिथि तय कर दी है।

    Hero Image
    JPSC से अनुशंसित 342 अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिलेगा।

    राज्य ब्यूरो, रांची । झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से अनुशंसित 342 अभ्यर्थियों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र मिलेगा।

    आयोग से अनुशंसा मिलने के बाद संबंधित विभागों ने अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग (प्रमाणपत्रों की जांच) की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य शिक्षा सेवा के पदाधिकारी नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की तिथि तय कर दी है। इनके प्रमाणपत्रों की जांच 25 अगस्त काे धुर्वा के एमआइआइ भवन स्थित विभाग में होगी।

    इस सेवा में कुल 10 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है। काउंसिलिंग में सम्मिलित होनेवाले सभी अभ्यर्थियों को अनुमंडल पदाधिकारी या कार्यपालक दंडाधिकारी से प्रमाणित यह शपथपत्र देना होगा कि उनके सभी प्रमाणपत्र सही हैं।

    उनके विरुद्ध आपराधिक मामला कोर्ट में लंबित नहीं है तथा उसे किसी आपराधिक या फौजदारी मामले में कोर्ट द्वारा दंडित नहीं किया गया है।

    इन सेवा में पदाधिकारियों की होनी है नियुक्ति

    • उप समाहर्ता : 207
    • पुलिस उपाधीक्षक : 35
    • राज्य कर पदाधिकारी : 56
    • कारा अधीक्षक : 02
    • शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) : 10
    • जिला समादेष्टा : 01
    • सहायक निबंधक : 08
    • श्रम अधीक्षक : 14
    • प्रोबेशन पदाधिकारी : 06
    • उत्पाद निरीक्षक : 03

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें