पहले खुद हुए संक्रमित, बीमारी में दोस्त का छूटा साथ, याद में दूसरों की मदद का उठाया जिम्मा
एकला चलो रे की नीति पर चलते हुए कोरोना से संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहे हैं संतोष।
जागरण संवाददाता, तुपुदाना : एकला चलो रे की नीति पर चलते हुए कोरोना से संक्रमित मरीजों की दिन-रात सेवा करने में तत्पर तुपुदाना निवासी संतोष प्रजापति के पीछे अब एक कारवां बन गया है। संतोष बताते हैं कि गत 23 मार्च को मैं और मेरे दोस्त पीपी कंपाउंड रांची निवासी बॉबी सलूजा दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए। दोनों की स्थिति बेहद खराब थी। दोनों मानसिक रूप से टूट चुके थे। लोग दूरी बनाकर रहते थे, खाना-पीना से लेकर दवा तक की परेशानी रहती थी। इस मानसिक परेशानी को झेलते हुए संतोष प्रजापति नेगेटिव हो गए। दोस्त बॉबी सलूजा इनका साथ छोड़ गए। दोस्त की याद में संतोष ने दूसरे कोविड मरीजों की सेवा का प्रण लिया। इसके बाद संतोष प्रजापति तुपुदाना एवं आसपास के क्षेत्रों में जहां भी किसी की परेशानी की सूचना मिलती है वे स्वयं उसके घर जाकर पीड़ित से बातचीत कर जांच की व्यवस्था करवाते हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर होम आइसोलेशन करने की सलाह देते हैं। पीड़ितों के घर जाकर आवश्यक दवा पहुंचाते हैं। साथ ही मनोबल ऊंचा रखने की सलाह भी देते हैं। संतोष प्रजापति व्यापार संघ तुपुदाना के प्रदीप जायसवाल के सहयोग से पीड़ितों का पता लगाकर उनके इलाज की सारी व्यवस्था करते हैं। इस कार्य में शुरू में तो वे अकेले थे, लेकिन आज उनके साथ उज्जवल अग्रवाल, रोशन सिंह सहित अन्य युवक कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं। ये सभी संतोष के सेवा भाव से प्रेरित हुए हैं। संतोष बताते हैं कि अब तक इन्होंने लगभग 200 लोगों की जांच करवाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।