Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Government:मंडल डैम के कार्यों को शीघ्र शुरू करें, बिहार-झारखंड के किसानों को मिलेगा फायदा, 50 वर्षों से अटकी है योजना

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 01:23 PM (IST)

    राज्य सरकार ने मंडल डैम के कार्यों को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया है। परियोजना के लिए गढ़वा और लातेहार जिले के सात गांवों के लगभग 750 परिवारों को पुनर्वासित करने का निर्णय लिया गया है। डैम का काम पूरा होने से बिहार एवं झारखंड के बड़े एरिया को सिंचित किया जा सकेगा।

    Hero Image
    मंडल डैम के कार्यों को यथाशीघ्र शुरू करें : मुख्य सचिव

    राज्य ब्यूरो, रांची । मुख्य सचिव अलका तिवारी ने गुरुवार को शहीद नीलांबर पीतांबर उत्तर कोयल परियोजना (मंडल डैम) की निर्धारित कार्ययोजना के अनुपालन की समीक्षा की।

    उन्होंने कार्ययोजना को धरातल पर उतारने के लिए मूलभूत कार्य यथाशीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विस्थापित होनेवाले रैयतों को विश्वास में लेकर उनके पुनर्वास की अड़चनों को दूर करें।

    पुनर्वासित से पहले रैयतों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएं

    इस परियोजना के लिए गढ़वा और लातेहार जिले के सात गांवों खैरा, भजना, सनैया, कुटकू, खुरा, चेमो और मेराल के लगभग 750 परिवारों को पुनर्वासित करने का निर्णय लिया गया है। डैम का काम पूरा होने से बिहार एवं झारखंड के बड़े एरिया को सिंचित किया जा सकेगा।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुनर्वास के दौरान सभी परिवारों को दो किस्तों में 15 लाख रुपये और एक एकड़ जमीन देने पर पूर्व में ही रैयतों के साथ सहमति बन चुकी है। इन्हें रंका प्रखंड में पुनर्वासित करने की योजना है।

    मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि पुनर्वासित होने से पहले रैयतों को उस स्थान पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायें। विस्थापित संघर्ष समिति से वार्ता का क्रम जारी रखने और स्थानीय विधायकों से भी पूरे मामले में जनहित के दृष्टिकोण से सहयोग लेने पर बल दिया। डैम का निर्माण कार्य 50 वर्षों से अधूरा है।

    कार्य करने वाली एजेंसी को सुरक्षा दें

    मुख्य सचिव ने मंडल डैम के अधूरे काम को पूरा करने वाली चयनित एजेंसी वापकोस को पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था देने का निर्देश दिया है।

    उन्होंने गढ़वा और लातेहार जिला प्रशासन को आपसी समन्वय से इसके यथाशीघ्र अनुपालन पर बल दिया। एजेंसी ने सुरक्षा व्यवस्था मिलने के दो दिन के भीतर कार्य शुरू करने पर हामी भरी ।

    इस दौरान मुख्य सचिव ने विस्थापितों को मुआवजा भुगतान करने के लिए रिजर्व बैंक में स्पर्श अकाउंट खोलने, सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली के तहत विस्थापितों की मैपिंग की प्रगति की भी समीक्षा की।

    वहीं परियोजना की दाईं मुख्य नहर के दोनों किनारे पर स्थित विद्युत पोलों तथा ट्रांसफार्मर को वहां से हटाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया।

    मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में वित्त सचिव प्रशांत कुमार, वन सचिव अबू बक्कर सिद्दिक पी. शामिल थे और इनके अलावा गढ़वा तथा लातेहार के उपायुक्त तथा आरक्षी अधीक्षक आनलाइन जुड़े थे।