Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह के स्‍वच्‍छ वातावरण में खेल-कूद का आनंद, तस्‍वीरों में देखें रांची की एक सुबह

    By Sujeet Kumar SumanEdited By:
    Updated: Thu, 29 Oct 2020 10:10 AM (IST)

    Jharkhand News बड़ी संख्या में ऐसे युवा भी होते हैं जो केवल शौक के लिए या दोस्तों के साथ वक्त बिताने के लिए पहुंचते हैं। वैसे भी सर्दी के मौसम में सुबह की गुनगुनी धूप में बैडमिंटन खेलने का मजा ही अलग है।

    रांची में रस्‍सी कूद करती युवतियां। जागरण

    रांची, [संजय सुमन]। कोरोना संक्रमण के बाद से लोगों में स्वास्थ्य एवं फिटनेस को लेकर जागरूकता पहले से काफी बढ़ी है। लोग अब सुबह से स्वच्छ वातावरण में सैर से साथ खेलकूद का भी आनंद लेते हैं। मोरहाबादी मैदान में रोज सुबह सैकड़ों युवा विभिन्न तरह की  क्रीड़ा करते देखे जा सकते हैं। स्वामी विवेकनंद ने भी खेल के महत्व पर काफी जोर दिया था। केंद्र सरकार खेलो इंडिया मुहिम से भी रांची के युवाओं को प्रत्साहन मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां के युवाओं को मेहनत के बल पर राज्य और देश का नाम रौशन करने की तैयारी करते हर सुबह देखा जा सकता है। इसके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे युवा भी होते हैं जो केवल शौक के लिए या दोस्तों के साथ बेहतर वक्त बिताने के लिहाज से मैदान में खेलने पहुंचते हैं। वैसे भी सर्दी के मौसम में सुबह की गुनगुनी धूप में बैडमिंटन खेलने का मजा ही अलग है। युवाओं में फिट रहने के लिए स्किपिंग और रनिंग का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है।