आतंकी अशहर दानिश को लेकर दिल्ली से रांची पहुंची स्पेशल सेल, विस्फोटक वाली दुकान भी देखी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी अशहर दानिश उर्फ अशरफ दानिश को रांची से गिरफ्तार किया था। वर्तमान में वह स्पेशल सेल की रिमांड पर है। गिरफ्तारी के दौरान उसके ठिकाने से विस्फोटक सामग्री हथियार कारतूस सल्फर पाउडर आइईडी बनाने के केमिकल बाल बेयरिंग मदर बोर्ड वायर और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं।

राज्य ब्यूरो, रांची। लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर पत्थलकुदवा स्थित न्यू तबारक लाज से 10 सितंबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी अशहर दानिश उर्फ अशरफ दानिश को गिरफ्तार किया। वर्तमान में वह स्पेशल सेल की रिमांड पर है।
गिरफ्तारी के दौरान उसके ठिकाने से विस्फोटक सामग्री, हथियार, कारतूस, सल्फर पाउडर, आइईडी बनाने के केमिकल, बाल बेयरिंग, मदर बोर्ड, वायर और अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं।
देशव्यापी आपरेशन कर पकड़े थे पांच आतंकी
यह कार्रवाई देशव्यापी आपरेशन का हिस्सा थी, जिसमें महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना और कर्नाटक में एक साथ छापेमारी कर पांच आतंकियों को पकड़ा गया।
अन्य गिरफ्तारों में दिल्ली से अफताब कुरैशी, सुफियान अबूबकर खान, कामरान कुरैशी उर्फ समर खान और मुजेवा शामिल हैं। इनके पास से मिली सामग्री बड़े हमले की आशंका पैदा करती है।
पूछताछ में अशहर दानिश ने बताया कि बरामद केमिकल, विस्फोटक और अन्य सामग्री बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र के बुंडू मुस्लिम टोला से खरीदी गई थी।
सीन ऑफ क्राइम को रीक्रिएट किया
इस जानकारी के आधार पर स्पेशल सेल की टीम गुरुवार को अशहर को दिल्ली से रांची लाई और बोकारो पहुंची। वहां सीन ऑफ क्राइम को रीक्रिएट किया गया।
अशहर की निशानदेही पर पेटरवार की एक बीज दुकान का सत्यापन पूरा हो चुका है। दुकानदार से गहन पूछताछ की गई, जिसमें खरीद-फरोख्त के रिकॉर्ड चेक किए गए।
अन्य बरामद सामग्री वाली दुकानों का भी निरीक्षण समाप्त हो गया। इसके बाद टीम रांची लौटी और न्यू तबारक लाज के ग्राउंड फ्लोर स्थित कमरा नंबर 15 में फिर पहुंची।
यहां अतिरिक्त छानबीन की गई और अशहर के कपड़े व अन्य सामान जब्त किए गए। हथियार के स्रोत की जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ जारी है। स्पेशल सेल शुक्रवार को अशहर को दिल्ली वापस ले जाएगी।
पाकिस्तान से नियंत्रण, गजवा लीडर की भूमिका
अब तक की छानबीन से सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि अशहर दानिश पाकिस्तान से नियंत्रित था। वह पाकिस्तान आधारित पैन-इंडिया टेरर माड्यूल का सेंट्रल लीडर था, जिसका पदनाम गजवा लीडर था। आतंकी नेटवर्क ने उसे कोड नेम सीईओ दिया था।
वह प्रोफेसर के नाम से भी जाना जाता था। अंग्रेजी स्नातक अशहर देश में शांति व्यवस्था भंग करने, सांप्रदायिक तनाव भड़काने और बड़े आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था।
पाकिस्तान के हैंडलर्स से संपर्क समेत कई राज खोले
रांची के लाज में वह एसएससी (स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के नाम पर छिपा हुआ था। पूछताछ में उसने पाकिस्तान के हैंडलर्स से संपर्क, फंडिंग और ट्रेनिंग के बारे में कई राज खोले हैं।
स्पेशल सेल को संदेह है कि यह माड्यूल दिल्ली, रांची और अन्य शहरों में एक साथ हमले की योजना बना रहा था। अशहर के फोन और लैपटाप से एन्क्रिप्टेड मैसेज मिले, जो पाकिस्तान के आईएसआई से जुड़े लगते हैं।
स्पेशल सेल अब अशहर के सहयोगियों की तलाश में जुटी है। बोकारो और रांची में सत्यापन से स्थानीय स्तर पर नेटवर्क के सुराग मिले हैं।
एनआइए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को भी मामले में शामिल किया जा सकता है। अशहर की दिल्ली वापसी के बाद गहन पूछताछ होगी, जिसमें उसके पाक कनेक्शन को उजागर किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।