JSSC Exam: विशेष शाखा आरक्षी नियुक्ति परीक्षा एक सितंबर को
Jharkhand. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की झारखंड विशेष शाखा आरक्षी नियुक्ित परीक्षा के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
रांची, राज्य ब्यूरो। JSSC - झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की झारखंड विशेष शाखा आरक्षी (क्लोज कैडर) नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा एक सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन देनेवाले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने इसे लेकर लिंक खोल दिया है। प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे। इधर, आयोग ने 4 अगस्त को संपन्न झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा के औपबंधिक मॉडल उत्तर जारी कर दिए हैं। इनपर अभ्यर्थियों से 21 अगस्त तक ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।