Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter: रांची में स्मार्ट मीटर की किल्लत, नया कनेक्शन लेने में उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    रांची में स्मार्ट मीटर की कमी से नए बिजली कनेक्शन में दिक्कत आ रही है। उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं क्योंकि सिंगल फेज के मीटर लगभग खत्म हो गए हैं। मार्च 2025 तक 3.5 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य था पर विभाग पीछे है। उपभोक्ताओं को अब छापेमारी का डर सता रहा है क्योंकि मीटर की कमी के कारण जुर्माना लगने का अंदेशा है।

    Hero Image
    रांची में स्मार्ट मीटर की किल्लत। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, रांची। शहर में स्मार्ट मीटर को लेकर अब एक नई मुसीबत सामने आ गई है। अब उपभोक्ता नए कनेक्शन के लिए बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर काट रहे है, इसके बावजूद उन्हें नया कनेक्शन नहीं मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में स्मार्ट मीटर लगाने का काम बिजली विभाग ने जीनस व टेक्नो इंडिया कंपनी को सौंपा है। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास सिंगल फेज के लिए स्मार्ट मीटर लगभग खत्म हो चुका है, जबकि थर्ड फेज का लगभग 9 हजार स्मार्ट मीटर बचा हुआ है।

    अधिकारी भी इस मामले में टाल-मटोल कर जवाब दे रहे हैं। वहीं, शहर में अब तक 2 लाख 80 हजार स्मार्ट मीटर लग चुके है, जबकि 3 लाख 50 हजार लगाने का लक्ष्य मार्च 2025 तक निर्धारित किया गया था, पर विभाग की लापरवाही के कारण अबतक लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका है।

    धुर्वा, एचईसी क्षेत्र में लगभग 40 हजार उपभोक्ताओं के घरों में अबतक स्मार्ट मीटर नहीं लग पाया है, जबकि स्मार्ट मीटर लगाने वाली जीनस कंपनी का टर्मओवर मार्च में ही समाप्त हो चुका है। इधर अब नए कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को भाग-दौड़ करना पड़ रहा है। एक कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को महीनों चक्कर काटने पड़ रहे हैं।

    उपभोक्ता को सता रहा छापेमारी का डर

    शहर के साथ-साथ जिले के कस्बों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है। कस्बो में समय के साथ कई नए घर का निर्माण किया गया है। नए घरों में उपभोक्ता बिजली कनेक्शन लेने के लिए अपने नजदीकी बिजली कार्यालय में नए कनेक्शन के लिए आवेदन दे रहे है, लेकिन स्मार्ट मीटर की किल्लत के कारण उन्हें नया कनेक्शन का लाभ नही मिल रहा है।

    अब उपभोक्ताओ को छापेमारी का डर सता रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि मीटर के लिए आवेदन किया गया है, लेकिन अब विभाग की ओर से मीटर नहीं लगा पाया है, जिसके कारण कहीं छापेमारी किया गया तो विभाग जुर्माना लगा सकती है।

    क्या कहते उपभोक्ता

    पिछले दस दिनों से नए कनेक्शन के लिए दौड़ रहे हैं। आवेदन देने के बाद भी मीटर नहीं लग रहा है। जानकारी मिली है कि मीटर विभाग के पास नहीं है। - रमेश शर्मा, चुटिया निवासी

    पिछले एक महीने से मीटर खराब हो चुका है, और नया मीटर लगाने का आवेदन दिया हूं, लेकिन अबतक स्मार्ट नही लग पाया है। कोई सुनने वाला नहीं है। - उमेश बड़ाईक, टाटीसिलवे निवासी

    क्या कहते अधिकारी

    एक फेज लोड से संबंधित स्मार्ट मीटर डेढ़ हजार है और थर्ड फेज से संबंधित स्मार्ट मीटर लगभग नौ हजार है। मीटर जल्द मंगवाए जाएंगे। जहां अधिक जरुरत पड़ रही है, वहां मीटर लगाया जा रहा है।  - मस्ताना, इंचार्ज, जीनस कंपनी, बिजली विभाग