Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Smart Meter Bijli Bill: क्या स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल बढ़ गया? 2 बड़े कारण सामने आए

    Updated: Mon, 12 May 2025 12:30 PM (IST)

    Ranchi Bijli Bill रांची में स्मार्ट मीटर से जुड़े बिजली बिल की समस्या आम है। ज्यादातर घरों में अर्थिंग और वायरिंग में गड़बड़ी के कारण बिल ज्यादा आ रहा है क्योंकि स्मार्ट मीटर दो या तीन फेज दिखाने लगता है। बिजली विभाग ने यादव मेजरमेंट को जांच का काम सौंपा है। उपभोक्ताओं को समस्या होने पर सब स्टेशन में सूचना देने को कहा गया है।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर लगने के बाद आने लगा अधिक बिल, अर्थिंग और वायरिंग की खराबी से बढ़ रहा है फेज।

    प्रिंस श्रीवास्तव, रांची। शहर के हर इलाके में बिजली बिल की समस्या से लोग परेशान हैं। ज्यादातर लोगों के पास अधिक बिल पहुंच रहा है। अधिक बिल आने की सबसे बड़ी वजह यह है कि लोगों के घरों में अर्थिंग ठीक से नहीं पहुंच रही है। इसके अलावा वायरिंग में भी खराबी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अर्थिंग और वायरिंग में खराबी की वजह से फेज बढ़ जा रहा है और स्मार्ट मीटर में दो या तीन फेज चल रहे हैं। अधिक फेज होने की वजह से बिल बढ़ रहा है। इधर, बिजली विभाग के द्वारा यादव मेजरमेंट को स्मार्ट मीटर की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है।

    कंपनी के द्वारा तीस हजार मीटर की जांच की जा रही है और जो समस्या मिल रही है, उसे दूर किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि किसी भी उपभोक्ता को लगे कि स्मार्ट मीटर में समस्या है तो वह तुरंत सब स्टेशन में जाकर इसकी सूचना दे सकता है। मीटर की तुरंत जांच कराई जाएगी और समस्या को दूर की जाएगी।

    ऐसे समझें कैसे बढ़ता है फेज

    • किसी के घर में बिजली का कनेक्शन है तो उसमें एक तार फेज का होता और दूसरा अर्थिंग का।
    • अर्थिंग में गड़बड़ी होने से दूसरे तार में भी करंट आ जाता है। इससे दो फेज हो जाते हैं। स्मार्ट मीटर में दो फेज पहुंचने लगते हैं।
    • इसके अलावा, जिसके पास दो फेज हैं और वहां अर्थिंग और वायरिंग में समस्या है तो ऐसे में स्मार्ट मीटर में दो फेज से तीन फेज जाने लगते हैं।

    बड़े बकायादारों को विभाग कर रहा फोन

    बिजली विभाग का कहना है कि कॉमर्शियल बड़े बकायादारों को फोन किया जा रहा है और उनसे कहा जा रहा है कि 24 घंटे के अंदर बकाया बिल भरें। ऐसा नहीं करने पर उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा। कई बड़े बकायादार बिल जमा भी कर रहे हैं।

    वहीं, विभाग की तरफ से घरेलू उपभोक्ताओं की भी लिस्ट तैयार किया जा रही है, जो छोटे बकायादार हैं। विभाग का कहना है कि छोटे बकायादारों को इसलिए पहले चुना गया है कि कम बिल रहने से वह आसानी से बिल जमा कर पाएंगे।

    कैंप लगाकर लोगों की दूर की जाएगी समस्या

    सवा तीन लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। शहर में कैंप लगाकर लोगों की समस्या दूर की जाएगी। जरूरत पड़ने पर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। - मनमोहन कुमार, जीएम, जेबीवीएनएल

    यह भी पढ़ें

    इलेक्ट्रिक गाड़ी वालों के लिए खुशखबरी, पेट्रोल पंप पर लगेंगे EV चार्जिंग पॉइंट; देने होंगे केवल इतने रुपये

    Train News: 12 से 18 मई तक रद रहेंगी 4 ट्रेनें, इन रेलगाड़ियों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट; पढ़ें पूरी लिस्ट