Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skill India: अगर आप भी किसी कारण छोड़ चुके हैं पढ़ाई, तो केंद्र सरकार आपको दे रहा पढ़ने का मौका, तुरंत उठाएं लाभ

    By Madhukar KumarEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 01:32 PM (IST)

    Skill India पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को केंद्र सरकार जल्द ने व्यवसायिक शिक्षा देने जा रही है जिसके लिए झारखंड के कई स्कूलों को चयनित किया गया है। केंद्र ...और पढ़ें

    Hero Image
    Skill India: पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को प्रशिक्षित करेगी सरकार

    लातेहार, जासं। Skill India: भारत सरकार ने पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को व्यवसायिक शिक्षा से जोड़ने के लिए व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। जिसमें झारखंड के 33 स्कूलों में स्किल हब के रूप में विकसित करने को लेकर लातेहार जिले के राजकीय कृत बालिका उच्च विद्यालय व हेरहंज हाई स्कूल को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम नई दिल्ली को इस कार्यक्रम के लिए एजेंसी बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम

    किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थियों के लिए इस कार्यक्रम का संचालन किया जाना है। इसमें 15 से 29 वर्ष के वैसे विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं जो बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके हैं।

    दो पाठ्यक्रम की होगी पढ़ाई

    इस कार्यक्रम के तहत दो पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कराई जाएगी। जिसमें कंप्यूटर एवं ऑटोमेटिक मशीन संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण बेरोजगारों के लिए अपने ही क्षेत्र में रोजगार पाने का अवसर देगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें स्वरोजगार करने एवं नौकरी पाने में मदद भी की जाएगी। दोनों ट्रेडों के प्रशिक्षण की अवधि अधिकतम छह माह होगी। इसके लिए स्कूलों में नामांकन प्रारंभ हो गया है।