Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: एक रात में छह चोरी की घटनाओं को दिया अंजाम, पुलिस तीन नाबालिग समेत 6 को दबोचा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 11:50 AM (IST)

    ओरमांझी थाना क्षेत्र में छह दुकानों और मकानों में चोरी करने वाले छह चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोरों में अमरेष करमाली धरमेंद्र कुमार पियुष करमाली और तीन नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने चोरी का डीवीआर भी बरामद किया है। एक आरोपी की बहनें रक्षाबंधन पर उसे राखी बांधने थाना पहुंचीं जिसकी अनुमति थाना प्रभारी ने दी।

    Hero Image
    एक रात में छह चोरी करने वाले तीन नाबालिक सहित छह चोर गिरफ्तार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, ओरमांझी। थाना क्षेत्र के आनंदी गांव में एक ही रात छह दुकान व मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले छह चोरों को ओरमांझी थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना को अंजाम देने में थाना क्षेत्र बुटी बस्ती के अमरेष करमाली 20 वर्ष, मेसरा थाना क्षेत्र के होम्बई के धरमेंद्र कुमार 23 वर्ष, व पियुष करमाली 18 वर्ष के साथ तीन नाबालिक सहित छह लोग शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात जुलाई की घटना के संबंध में बताया गया कि इन सभी ने एक-एक कर भुनेष्वर साहू की इलेक्ट्रॉनिक दुकान, बालेष्वर साहू की बीज दुकान, दुर्गाचरण महतो की ग्राहक सेवा केंद्र, प्रदीप साहू की राषन दुकान व आनंद कुमार मुंडा की दुकान सहित अन्य दो लोगों के मकान को निशाना बनाया गया था।

    ज्यादातर दुकान के ताला तोड़कर दुकान में रखे पैसे व सामना चोरी कर लिए थे। इसके अलावा, न्य थाना क्षेत्र में इन लोगों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं, एक ही रात में छह स्थानों पर चोरी की घटना से क्षेत्र के सकते में थे। दुकान व मकान की सुरक्षा को चिंता जताया जा रहा था।

    वहीं, सभी की गिरफ्तारी से पुलिस प्रशासन राहत व क्षेत्र के लोगों द्वारा संतोष जताया गया है। गिरफ्तार चोरी के आरोपियों के पास से दुकान से चोरी किया गया डीवीआर भी बरामद किया गया है। इसकी जानाकरी देते हुए थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया घटना के दौरान घटना स्थल पर सक्रिय मोबाइल नेटवर्क व गुप्ता जानाकरी के आधार पर सभी की गिरफ्तारी हुई है।

    सभी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी के साथ एएसआई सतीष कुमार, नितीष कुमार, विनय कुमार, रंजीत कुमार महतो, जयप्रकाष पासवान व आरक्षी सतीष कुमार, उदय कुमार सिंह, रूपेश महतो आदि शामिल थें।

    जेल जा रहे भाई को राखी बांधने पहुंची बहन

    ओरमांझी थाना में गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। तभी एक आरोपी की दो बहन रक्षाबंधन में अपने भाई को राखी बांधने थाना पहुंच गई। दोनो बहनें काफी उदास थी। बहनों के आग्रह पर ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमारी तिवारी ने राखी बांधने दिया।

    दोनों बहन की भाई के प्रति स्नेह व उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए राखी बांधने दिया। बहनों ने राखी बांधने के बाद अपने भाई से दोबारा अपराध नहीं करने का वचन भी लिया।

    यह भी पढ़ें- लोहरदगा में पीएलएफआइ का उग्रवादी गिरफ्तार,लेवी के रूप में मांगे थे पांच लाख रुपये