Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिख दंगा पीड़ितों को मुआवजा देने का मामला, झारखंड HC ने गृह सचिव-DGP को दिया ये निर्देश; जनवरी में होगी अगली सुनवाई

    By Manoj SinghEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 02:27 PM (IST)

    Jharkhand News झारखंड हाईकोर्ट में सिख दंगों के पीड़ितों को मुआवजा देने के मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। इस दौरान गृह सचिव और डीजीपी कोर्ट में उपस्थित हुए। उनकी ओर से बताया गया कि मुआवजा देने की कार्रवाई जारी है। अब तक 41 लोगों को मुआवजा दिया गया है। इसके अलावा इससे संबंधित मामले की जानकारी ली जा रही है।

    Hero Image
    सिख दंगा पीड़ितों को मुआवजा देने का मामला, झारखंड HC ने गृह सचिव-DGP को दिया ये निर्देश

    राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की अदालत में सिख दंगों के पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने से संबंधित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान राज्य के गृह सचिव और डीजीपी कोर्ट में उपस्थित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी ओर से बताया गया कि मुआवजा देने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक 41 लोगों को मुआवजा दे दिया गया है। इसके अलावा इससे संबंधित केस की जानकारी ली जा रही है।

    कोर्ट ने पूरे मामले को शपथ पत्र के माध्यम से अदालत में पेश करने का निर्देश दिया। मामले में अगली सुनवाई जनवरी में होगी। इसको लेकर सतनाम सिंह गंभीर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है।

    ये भी पढ़ें: PHOTOS: 'क्‍या से क्‍या हो गए देखते-देखते...' मार्शलों ने टांगकर सस्पेंड हुए BJP विधायकों को बाहर निकाला, देखें सदन के बाहर और अंदर की तस्‍वीरें

    ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly : संसद की तरह झारखंड विधानसभा में भी चला स्पीकर का 'डंडा', BJP के 2 विधायक सस्पेंड